देश दुनिया की खबरें 16-04-21
महामारी के वक्त चुनावी राज्यों में भीड़ का असर अब दिखने लगा है। नतीजा, देश में पिछले 24 घंटे में ही करीब 2 लाख नए मरीज बढ़ गए। महाराष्ट्र में तो हालात पहले से ही खराब हैं। गुरुवार को राज्य में 61,695 नए मरीज मिले, जबकि 349 की मौत हो गई।
उत्तराखंड में आस्था के महाकुंभ के बीच अब कोरोना का कुंभ भी शुरुआत हो गई है। एक महीने के भीतर राज्य में कोरोना मरीजों के मिलने की रफ्तार में 8814% की बढ़ोतरी दर्ज ....