शनिवार सुबह से मध्य प्रदेश सहित देश भर में वैक्सीनेशन का प्रोग्राम शुरू हो गया है । वहीं राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भी सुबह से वैक्सीनेशन लगाने का काम शुरू हो गया है । इसमें सबसे पहले कोरोना वॉरियर्स को यह वैक्सीन लगाई जा रही है । इस मौके पर राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान , स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी , चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग उपस्थित रहे , इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वैक्सीन को लेकर आम जनता को इसकी जानकारी दी और वैक्सिंग लगने के बाद भी पूरी सतर्कता बरतने की बात भी कही ।