पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी शनिवार को राजधानी भोपाल पहुंचे जहां उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया । इस दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री का बयान आया था कि मैं पहला वेक्सिनेशन ट्रायल अपने आप पर नहीं करूंगा। मैं मानता हूं कि यह मुख्यमंत्री का अपना विचार हो सकता है । लेकिन जगह-जगह से इसको लेकर भ्रांतियां आ रही है । जिसको लेकर जनप्रतिनिधि अगर पहले वैक्सीन लगवाते तो यह भ्रांतियां दूर हो जाएंगी। इसके अलावा उन्होंने जहरीली शराब पीने से हुई लोगों की मौत के सवाल पर जवाब देते हुए कहा अवैध शराब से 20 लोगो की मृत्यु उज्जैन में हो गई तथा 24 लोगों की मौत मुरैना में हो गई। यह सरकार अपने आप में अपराधी है।इन अवैध शराब से हुई इन मौतों का जिम्मेदार कौन है। भाजपा की 15 साल की सरकार में पूरे मध्यप्रदेश में माफिया सक्रिय हुआ है।