Posted by
khalid on
ग्राम पंचायत चीच में 2013 में सरपंच एवं सचिव द्वारा खोले गए खाते का में फर्जीवाड़ा का शिकार हुआ एक मजदूर जिसको इस बात की जानकारी नहीं है। और उसका खाता बैंक में पाया गया। जब वह व्यक्ति खाताधारक नितेश कुमार जब बैंक पहुंचा तो उसे पता चला कि उसका खाता फर्जी तरीके से बैंक जिला सहकारी बैंक में खुला है। उसने संपूर्ण जानकारी ली और अपने पास बुक बनवाकर उसमें एंट्री कराई तो पता चला कि हजारों का लेनदेन हो रहा है। कई वर्षों से जब इस तरह की जानकारी तमाम गांव के मजदूरों एवं लोगों को लगी तो सारे लोग पहुंचे। इसी को लेकर ग्रामीणों ने ज्ञापन दिया ग्रामीण राकेश कटारे ने बताया कि लोगों के फर्जी तरीके से खाते खोले गए 2013 में और उनको इस बात की जानकारी नहीं है ।