Posted by
Admin on
महाराष्ट्र में मचे सियासी बवाल के बीच कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को महाराष्ट्र का आब्जर्वर बना कर भेजा है और कमलनाथ महाराज पहुंच चुके हैं वहां कांग्रेस के विधायकों को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं । कमलनाथ को महाराष्ट्र का आब्जर्वर बनाए जाने पर भाजपा ने सवालिया निशान खड़े किए हैं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने बयान देते हुए कहा कि जो अपना घर नहीं संभाल पाए वे दूसरे का घर क्या संभालेंगे । भारतीय जनता पार्टी के इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए भाजपा को कटघरे में खड़ा किया है ।