1
साइना नेहवाल 18वें एशियाड में सोमवार को बैडमिंटन की महिला एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की ताई जू युंग से 17-21, 14-21 से हार गईं । उनके हिस्से में कांस्य पदक आया । साइना ने एशियाड में एकल स्पर्धा में पहली बार पदक जीता है । 2014 इंचियोन एशियाई खेलों में साइना ने महिला टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था ।
2
लंबी दूरी के धावक गोविंदन लक्ष्मणन को एशियाई खेलों की पुरुष 10 हजार मीटर दौड़ में तीसरे स्थान पर रहने के बाद अजीब हालात में डिस्क्वालिफाई कर दिया गया.लक्ष्मणन ने दौड़ तीसरे स्थान पर रहते हुए पूरी की, लेकिन बाद में उन्हें दूसरी लेन में जाने के कारण आईएएएफ के नियमों के तहत डिस्क्वालिफाई कर दिया गया.
3
फ्रेंच ओपन की निराशा और फिर विंबलडन में तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद खिताब जीतने वाले नोवाक जोकोविच की निगाह अब साल के अंतिम ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट यूएस ओपन में अपना तीसरा खिताब जीतने पर टिकी है। सोमवार से यहां शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में पिछले साल विंबलडन के बाद पहली बार टेनिस के चार दिग्गज एक साथ खेलते हुए दिखेंगे।
4
पिछले दो साल से पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने टी-20 क्रिकेट में सबसे किफायती चार ओवर फेंक कर एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है.36 साल के इरफान ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में बारबाडोस ट्राइडेंटस की ओर से गेंदबाजी करते हुए यह उपलब्धि हासिल की.
5
बंगाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान गोपाल बोस का रविवार को बर्मिंघम के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 71 साल के थे और उनके परिवार में पत्नी और एक बेटा है.