राजनीतिज्ञ अजय सिंह मध्य प्रदेश के सबसे लोकप्रिय कांग्रेस नेताओं से एक हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह उर्फ "राहुल भैया" के नाम से प्रसिद्ध है , मध्य प्रदेश के रहने वाले राहुल भैया कांग्रेस पार्टी के नेता है और अभी विधानसभा के विपक्षी नेता है और चुरहट विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते है .
अजय सिंह का जन्म 23 सितम्बर 1995 को इलाहबाद में हुआ था वह मध्य प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के पुत्र है , अजय सिंह ने अपनी स्कूल की शिक्षा कैंपियन स्कूल भोपाल से पूरी की , और श्री राम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स , दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया । अजय सिंह के पुत्र अरुनोदय सिंह बॉलीवुड अभिनेताहैं.
वैसे तो उनकी उपलब्धि अनेक है पर लोगो को इस बारे में कम ही पता है . 1971 में एन.सी.सी के बेस्ट केडेट के रूप में पुरस्कृत हुए , तो वही 1972 में अन्तर स्कूल वाद-विवाद प्रतियोगिता में बेस्ट डिबेटर के रूप में पुरस्कार जीता . 1971-72 में कैम्पियन स्कूल के कैप्टन और कैम्पियन ओल्ड ब्वायज़, भोपाल के पूर्व अध्यक्ष. श्रीराम कॉलेज ऑफ कामर्स, दिल्ली विश्वविद्यालय से बी.ए. अर्थशास्त्र आनर्स की शिक्षा ली और 1976-77 में भोपाल विश्वविद्यालय से एम.ए. अर्थशास्त्र में गोल्ड मेडल मिला ..जिला कांग्रेस सेवादल, सीधी के पूर्व अध्यक्ष. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य. मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ) के पूर्व महामंत्री औऱ उपाध्यक्ष भी रह चुके है 1985 के उप चुनाव में आठवीं और 1991 के उप चुनाव में नौवीं विधान सभा के सदस्य निर्वाचित हुए थे . अजय सिंह कांग्रेस के शासन काल में पंचायत एवं ग्रामीण मंत्री भी रह चुके है। उऩके पास राजनीति की अच्छा खासा अनुभव है अपनी वाक पटुता और गंभीर मुद्दों पर विचार से वह विपक्ष को घेरने में कामयाब रहते है ।