प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मध्यप्रदेश दौरा शुरू हो चुका है। शनिवार दोपहर करीब 12ण्05 बजे पीएम मोदी भोपाल एयरपोर्ट पहुंचे जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अगवानी की। कुछ मिनट यहां रुकने के बाद मोदी हेलिकॉप्टर से राजगढ़ रवाना हो गएए जहां मोहनपुरा में 38 अरब की लागत से बने डैम का लोकार्पण किया। 17 गेट वाले इस डैम से सिंचाई के साथ ही 300 गावों की प्यास बुझेगी।मोदी की अगवानी के लिए राजगढ़ सज.धज कर पहले से तैयार था। सभी तरह की रिहर्सल की जा चुकी थी। सभा स्थल पर सुबह से ही लोगों का पहुंचना शुरू हो चुका था।