1
मध्य प्रदेश में चौथी बार सरकार बनाने के लिए ताबड़तोड़ सभाएं, चुनाव प्रचार के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब परिवार के साथ छुट्टियां बिता रहे हैंद्य नतीजों से पहले शिवराज निजी प्रवास पर बांधवगढ़ पहुंचे है, वे यहाँ दो दिन रुकेंगे और शुक्रवार शाम को भोपाल पहुंचेंगेद्य वहीं उनकी इस यात्रा पर सवाल भी होने लगे हैंद्य नतीजों से पहले शिवराज के बांधवगढ़ पहुँचने पर कांग्रेस को शक हैद्य नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अपने परिवार सहित छुट्टी की यात्रा को षणयंत्र करार दिया है।
2
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। मिशन 2019 के तहत प्रदेश की सभी 29 सीट जीतने का टारगेट भाजपा ने तय किया है। इसके लिए पार्टी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश की सभी 29 सीटों पर सर्वे और प्रत्याशी चयन का काम शुरू कर दिया है।पता लगाया जा रहा है कि किस सांसद की क्षेत्र मे कैसी स्थिति है।
3
ईवीएम मामले में अब अफसरों पर गाज गिरना शुरू हो गई है। सागर में 48 देरी से पहुंची ईवीएम मामले में गुरूवार को चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है। खुरई एसडीएम विकास कुमार सिंह का ट्रांसफर कर दिया गया है। उन्हें अब मंत्रालय में अवर सचिव पद पर पदस्थ किया गया है। उनकी जगह खुरई का प्रभार आईएएस तन्वी हुड्डा को निर्वाचन कार्य तक सौंपा गया है
4
नतीजों से पहले नई सरकार को लेकर तैयारियां जोरों पर है। विधानसभा सचिवालय भी नए विधायकों के लिए तैयारियों में जुट गया है। टिकट कटने से दुखी सिटिंग विधायकों के लिए अब एक मुश्किल खड़ी हो गई हैद्य आवास की कमी के चलते विधानसभा चुनाव न लड़ने वाले विधायको को विधानसभा सचिवालय ने आवास खाली करने का नोटिस जारी किया है।
5
देशभर में चुनाव आयोग की किरकिरी कराने वाले पांच जिलों के कलेक्टरों को अब कांग्रेस ने हटाने की मांग की है। कांग्रेस का आरोप है कि इन पांचों की लापरवाही के कारण विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान, ईवीएम जमा करने तथा स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में गड़बड़ी सामने आई है।इनकी लापरवाही की वजह से आज चुनाव आयोग कठघरे में खड़ा हो गया है और देशभर में इसको लेकर सवाल उठ रहे है।