बडौद नगर का बाजर भी रहा बन्द
लगातार बढ़ते पेट्रोल/डीजल और गैस के दामो को लेकर और बढ़ती हुई मंहगाई के विरोध में जो कांग्रेस द्वारा आज बंद का आह्वान किया था उसी को लेकर आज बड़ौद नगर की भी दुकाने बन नजर आई वही नगर में बाजार में कांग्रेसियों ने दुकानें बंद करने का अनुरोध किया एवं बड़ोद में शांतिपूर्वक बंद का असर देखा गया
ज्ञात रहे की यह बंद कांग्रेस द्वारा कराया गया
वही गांधी चौक से कांग्रेसियों ने एक रैली निकाली रैली के दौरान बैलगाड़ी पर मोटरसाइकिल रखी एवं पेट्रोल के बढ़ते दाम का विरोध किया तथा गांधी चौक से जुलूस के रुप में कांग्रेसी नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए तहसील कार्यालय बड़ोद पहुंचे जहां बड़ोद के तहसीलदार को राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा
इस अवसर पर काफी संख्या में कांग्रेस के नेता गण कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे