Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
05-Aug-2019

1 अनुच्छेद 370 खत्म, श्र-ज्ञ और लद्दाख बने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटा ली गई है। इसके लिए सरकार ने राष्ट्रपति की मंजूरी के साथ अधिसूचना जारी की और राज्यसभा में इससे जुड़ा संकल्प भी पेश किया। अब जम्मू-कश्मीर और लद्दाख अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश होंगे। 2 धारा 370 हटने के बाद पाकिस्तान में हड़कंप जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने पर पाकिस्तान ने कहा है कि वह कश्मीर के लोगों का साथ देता रहेगा। कश्मीर के लोग संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में जाएं। पाक विदेश मंत्रालय ने भारत सरकार के फैसले की निंदा की। 3 पाकिस्तान ने मंगलवार को दोनों सदनों का संयुक्त सत्र बुलाया कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद अब पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने मंगलवार को संसद के दोनों सदनों का संयुक्त सत्र बुलाया है। वहीं, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय का कहना है कि भारत ने गलत फैसला किया है, क्योंकि कश्मीर एक अंतर्राष्ट्रीय विवादित हिस्सा है। 4 धारा 370 को रद्द करने का निर्णय गैरकानूनी - मुफ्ती पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने धारा 370 हटाने को लेकर कहा कि आज भारतीय लोकतंत्र का सबसे काला दिन है। भारत सरकार की धारा 370 को रद्द करने का निर्णय गैरकानूनी, एकतरफा और असंवैधानिक है। ये भारत को जम्मू-कश्मीर में एक निरंकुश शक्ति बना देगा। 5 कश्मीर में सेना और वायुसेना हाईअलर्ट पर अनुच्छेद 370 हटाने के बाद अब जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में सेना और वायुसेना हाईअलर्ट पर हैं। केंद्र सरकार ने सुरक्षा को लेकर कश्मीर घाटी में पैरामिलिट्री के 8 हजार अतिरिक्त जवान तैनात करने का आदेश दिया। 6 कश्मीर में साल के अंत तक चुनाव अनुच्छेद 370 हटाने के बाद अब जम्मू-कश्मीर और लद्दाख अलग अलग राज्य हो गए है हांलांकि लद्दाख में विधानसभा नहीं होगी। पुनर्गठन के बाद कश्मीर में इस साल के अंत तक चुनाव हो सकते हैं। राज्य में तीन जनवरी 2019 तक राष्ट्रपति शासन लागू है। 7 नागपंचमी पर महाकाल का हुआ आकर्षक श्रंगार सावन के तीसरे सोमवार पर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. तड़के सुबह तीन बजे भगवान महाकालेश्वर का दूध-दही से अभिषेक किया गया. जिसके बाद विधि-विधान से पंडे-पुजारियों ने महाकाल की भस्म आरती की. 8 उन्नाव केस -पीड़िता का इलाज दिल्ली एम्स में होगा उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता को आगे इलाज के लिए दिल्ली एम्स लाया जाएगा। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने उसे एयरलिफ्ट कर लखनऊ से दिल्ली लाने का आदेश दिया। दूसरी ओर, आरोपी कुलदीप सेंगर और उससे सहयोगी शशि सिंह की दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में पेशी हुई। 9 मुंबई में 36 घंटे के लिए बारिश का अलर्ट बारिश से मुंबई को राहत नहीं है। मुंबई समेत महाराष्ट्र के 6 जिलों में लगातार 50 घंटे से जारी बारिश अब रुक-रुक कर भिगो रही है। मौसम विभाग ने अगले 36 घंटे का अलर्ट जारी किया। जगह-जगह जलभराव से हालात बिगड़ गए हैं। 10 बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही जबरदस्त गिरावट नजर आई है। सेंसेक्स जहां 418 अंकों की कमजोरी के साथ 36,699 के स्तर पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 134 अंकों की गिरावट के साथ 10,862 के स्तर पर बंद हुआ।