1 राज्य सभा में कश्मीर में धारा 370 खत्म होते ही देश के साथ साथ जबलपुर में भी आमजन के साथ बीजेपी नेताओं ने जश्न बनाया। राज्यसभा में बिल के पास होते ही लोगो ने इसे देश और मोदी सरकार की सब से बड़ी जीत बताई है।जबलपुर में जश्न मना रहे भाजपा नेताओ का कहना है आज़ादी के 70 साल बाद आज एक बार फिर देश आजादी मना रहा है।पिछले 70 सालों में एक देश होने के बाद भी दो विधानसभा चल रही है।भाजपा नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार ने जो वादा किया था उस वादे को उन्होंने पूरी तरह से निभाया है।धारा 370 को खत्म कर आज मोदी ने अखंड भारत का निर्माण किया है 2 सिविल लाइंस थाना में साइंस कॉलेज के प्राध्यपक के साथ मारपीट मामले को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं का तीसरे दिन भी प्रदर्शन जारी रहा। प्रदर्शन करने छात्र सोमवार को एनएसयूआई के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपने कलेक्ट्रेट जा रहे थे। धारा 144 लागू होने के चलते पुलिस ने घंटाघर के पास रोकने का प्रयास किया, लेकिन छात्रों ने रुकने की बजाय पत्थरबाजी शुरू कर दी। छात्रों की उग्रता को देखते हुए पुलिस ने पानी की बौछार और हल्का बल प्रयोग कर उन्हें पीछे ढकेल दिया। इस दौरान पुलिस ने अश्रु गैस के गोले भी दागे। 3 सावन के तीसरे सोमवार को ग्वारीघाट से कांवड़ियों ने कटंगी की ओर प्रस्थान किया। इस दौरान जगह जगह कांवड़ियों का स्वागत किया गया। कांवडिए कटंगी के शिव मंदिर में जल अभिषेक करेंगे। 4 राज्य सभा में कश्मीर में धारा 370 खत्म होते ही देश के साथ साथ जबलपुर में भी आमजन के साथ बीजेपी नेताओं ने जश्न बनाया। इस दौरान विधायक इंदु तिवारी ने आज दमोह नाका में मिठाईयां बांटी ।