1 खजरी रोड में बन रहा ओवरब्रिज, किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। यहां ओवरब्रिज के निर्माण के लिए खोदे गए, गड्ढे ने बगल से निकली सर्विस लेन को भी अपनी चपेट में ले लिया है। फिलहाल ,ट्रैफिक पुलिस बड़ी कारों को निकलने से रोक रही है लेकिन इसके सुधार के लिए प्रयास नहीं किया जा रहा है । बड़े वाहनों को आर टी ओ ऑफिस जाने के लिए घूमकर जाना पड़ रहा है। 2 हर साल की तरह इस साल भी हज में जाने वाले यात्रियों का जत्था जिले और आसपास के क्षेत्रों से रवाना हुआ। हज में जाने वाले यात्री मक्का मदीना की जियारत और काबा शरीफ की तवाफ करते हैं। मुसलमानो का यह आस्था का केन्द्र हैं देश के लाखों लोग धार्मिक यात्रा के लिए मक्का मदीना शरीफ के लिये जाते हैं । यात्रा पर जाने के पहले जायरीन नागपुर स्थित हजरत बाबा ताजुद्दीन रहमतुल्ला अलैह की दरगाह और जिले की प्रसिद्ध दरगाह हजरत मखदूम भैया रहमतुल्लाह अलैह और हजरत कमली वाले बाबा की दरगाह में श्रद्धा सुमन और चादर पेश करके रवाना हुए। 3 पढ़ने के लिए छात्र क्लास में बैठते है पर पढ़ाई की तरफ ध्यान नहीं रहता। उनका ध्यान छत की तरफ रहता है कि कही कोई टुकड़ा उन पर न गिर जाए। यह हाल है जिले के मोहखेड़ विकासखंड के अंतर्गत सांवरी शंकुल के स्कूल का। प्रभारी प्राचार्य के अनदेखा किये जाने के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है । क्लास 11वी के बायो विषय के छात्र यहां बैठते हैं। बताया यह भी गया है कि कुछ शिक्षक यहां पढ़ाने के समय पर मोबाइल में व्यस्त रहते है । प्रभारी प्रचार्य ने बताया कि उनके पास मेनिखापा का भी प्रभार है। इसलिए अधिक समय नहीं दे पाते। जबकिं जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरघडे ने बताया कि प्राचार्य के पास कई मद होते है उनसे मरम्मत कराई जा सकती है और उन्होने कहा कि वे साँवरी जाकर निरीक्षण करेंगे। 4 मिलावटी खाद्य सामाग्री का विक्रय रोकने में जुटी खाद्य औषधि विभाग की टीम ने सोमवार को शहर के वर्मा ट्रवल्स से 150 किलो पनीर जब्त किया । जब्त किया गए पनीर की डाक, सिहोर से छिंदवाड़ा पहुंची है। खास बात यह है जब्त किए गए पनीर पर हक जताने कोई भी व्यापारी सामने नही आया। खाद्य निरीक्षक मीना कुमरे ने बताया कि अलग- अलग तीन डाकों में खुला और पैक पनीर जब्त हुआ है। जो पनीर पैक मिला है उसके पैकेट में बनाने की जो विधि बताई है उसके अनुसार पावडर दूध से उसे तैयार किया गया है। मामले में सैम्पल लेकर जांच की जा रही है। वही जब्त पनीर को डिस्ट्राय करने के लिए नगर निगम को सौपा गया है। 5 कश्मीर से धारा 370 हटाऐ जाने पर मोहखेड़ विकासखंड की ग्राम पंचायत सांवरी बाजार में आम नागिरकों ने जश्न मनाया। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी कर दिया। इसके साथ ही राज्य के पुनर्गठन का रास्ता साफ हो गया। शाह ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक भी पेश कर दिया, जिसके तहत जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाया जाएगा। विधेयक राज्यसभा से पास हो गया। इसके पक्ष में 125 और विरोध में 61 वोट पड़े।