Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
05-Aug-2019

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने मंत्रालय में नई रेत नीति और गौण खनिजों के नियमों के संबंध में हुई बैठक में रेत खदानों की नीलामी के पूर्व आम जनता से सुझाव आमंत्रित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि खदानों की नीलामी में पूरी पारदर्शिता हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी रेत और गौण खनिज की नीति ऐसी बने, जिससे अवैध उत्खनन को सख्ती से रोका जा सके। मुख्यमंत्री ने गौण खनिज नीति में परिवर्तन कर उसमें प्रदेश और यहाँ रह रहे लोगों के हितों को ध्यान में रखने को कहा। धर्मस्व- धार्मिक न्यास एवं जनसंपर्क मंत्री श्री पी सी शर्मा प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में श्रावण सोमवार के पावन अवसर पर भगवान महाकालेश्वर की भस्म आरती में शामिल हुए। उन्होंने बाबा महाकाल का अभिषेक किया । श्री शर्मा ने बाबा महाकाल से पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी ने शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मिसरोद का आकस्मिक निरीक्षण किया। डॉ. चौधरी ने बच्चों से हिन्दी, अंग्रेजी और भूगोल विषय से संबंधित प्रश्न भी पूछे, जिनका बच्चों ने तत्परता से जवाब दिया। मंत्री डॉ. चौधरी ने बच्चों से कहा कि निडर होकर स्कूल की समस्याएँ बतायें। बच्चों ने उन्हें 12वीं कक्षा की जीव विज्ञान एवं गणित विषय की पुस्तकें न मिलने तथा जीव विज्ञान टीचर की सेवानिवृत्त होने के बाद कोई भी टीचर पदस्थ न होने की बात कही l पर्यटन मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल ने धार जिले के सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल माण्डवगढ़ में 'माण्डव डोजियर एवं कॉफी टेबल बुक' का विमोचन कर कहा कि माण्डव हमारे प्रदेश की ऐतिहासिक धरोहर है। इस धरोहर को विश्व स्तरीय पहचान दिलाना है। उन्होंने कहा कि माण्डव के इतिहास के बारे में जानने के लिये डोजियर के जरिये गहराईयों तक जाना होगा। पर्यटन मंत्री ने बताया कि यह डोजियर यूनेस्को भेजा जाएगा। उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी सोमवार को उज्जैन पहुंचे l यहाँ उन्होंने नागपंचमी के अवसर पर नागचन्द्रेश्वर के दर्शन कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की। लोक स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसी सिलावट 6 अगस्त को दोपहर 1.00 बजे भोपाल के शासकीय जे.पी. अस्पताल में प्रदेश के पहले आब्सटेट्रिक आई.सी.यू. और मातृ दुग्ध कोष 'अमृत कलश' का लाकार्पण करेंगे। आब्सटेट्रिक आई. सी.यू.-एच.डी.यू में गंभीर जटिलता वाली गर्भवती महिलाओं के लिये प्रसव पूर्व, प्रसव के दौरान और प्रसव के बाद बेहतर उपचार और देखभाल की व्यवस्था सुनिश्चित होगी। राज्य शासन ने शुक्रवार 9 अगस्त को आदिवासी दिवस पर सामान्य अवकाश घोषित किया है। पूर्व में 9 अगस्त को अधिसूचना जारी कर ऐच्छिक अवकाश घोषित किया गया था।