1 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की अहम् बैठक होने जा रही हैद्य इस बैठक एक दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर मुहर लग सकती हैद्य राज्य सरकार प्रदेश में नई शराब की दुकानें खोलने जा रही है, वाणिज्यकर विभाग के इस प्रस्ताव पर कैबिनेट में चर्चा हो सकती है, समीक्षा के बाद इस पर निर्णय होगाद्य 2 जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 पर फैसले के बाद देशभर में जश्न का माहौल है। भाजपा नेता इसे ऐतिहासिक फैसला बता रहे हैं। इसी बीच एमपी के रतलाम से बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामोर ने पीएम नरेंद्र मोदी को श्भारत रत्नश् देने की मांग की। डामोर ने प्रधानमंत्री मोदी को श्युगपुरुषश् बताते हुए कहा कि उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा जाए।राज्यसभा में अनुच्छेद 370 में संशोधन विधेयक पेश होने के बाद सांसद ने यह मांग उठाई है। 3 कश्मीर में धारा 370 समाप्त करने के बाद हालात को देखते हुए ग्वालियर में वायुसेना और सेना को अलर्ट कर दिया गया है। जानकर सूत्रों के मुताबिक महाराजपुरा स्थित वायुसेना स्टेशन पर तैनात सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं। वायुसेना स्टेशन पर तैनात मिराज स्क्वाड्रन को हर समय उड़ान के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। 4 मध्य प्रदेश में मौसम का बदलाव देखने को मिल रहा हैद्य लगातार हो रही बारिश पर कुछ इलाकों में दो दिन का ब्रेक जरूर लगा है, लेकिन एक बार फिर प्रदेश में बारिश का दौर शुरू होगाद्य मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में 18 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं कई स्थानों पर बारिश का दौर थमा होने से उमस का असर बढ़ने लगा है। 5 खनिज साधन मंत्री प्रदीप जायसवाल ने प्रदेश के मुख्य खनिजों की ब्लॉक नीलामी के आवंटन के लिये आयोजित प्री-बिड मीटिंग कार्यशाला में देश के विभिन्न राज्यों से आये 70 से अधिक निवेशक, उनके प्रतिनिधि तथा खनिज व्यवसायियों से आग्रह किया कि वे मप्र में खनिज संबंधी उद्योग लगाने के लिये आगे आएं। उन्होंने कहा कि शासन को उन्हें हरसंभव सुविधाएं मुहैया कराएगा।