Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
06-Aug-2019

1 जबलपुर हाल ही में हुई साईन्स कॉलेज में प्रोफेसर के साथ अभत्रता करने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है,,,जहां अखिल भारतिय विद्यार्थी परिषद ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओ के ऊपर सिविल लाइन थाने में कार्यवाही करने की मांग की और थाने में ही आपसी झड़प के चलते पुलिस द्वरा हल्का बल प्रयोग करने को लेकर आज पुनः अखिल विधायर्थी परिषद ने कार्यवाही को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन देने गए जहाँ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्व और पुलिस की झड़प के चलते लाठीचार्ज किया गया जिसमें कुछ छात्र घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया , 2 आय से अधिक संपत्ति के मामले में ईओडब्ल्यू ने बड़ी कार्रवाई की हैद्य ईओडब्ल्यू ने पीएचई के रिटायर्ड एसडीओ सुरेश उपाध्याय की करीब 400 करोड़ रुपयों की संपत्ति कुर्क कर ली हैद्य आय से अधिक संपत्ति मामले में किसी आरोपी की संपत्ति कुर्क करने की ईओडब्ल्यू की इस कार्रवाई को प्रदेश की पहली कार्रवाई बताया जा रहा हैद्य ईओडब्ल्यू ने इसके तहत पीएचई के रिटायर्ड इंजीनियर सुरेश उपाध्याय की 62 रजिस्ट्रियों सहित 300 एकड़ ज़मीन कुर्क की हैद्य इसके साथ ही ईओडब्लू ने उपाध्याय के बैंक खातों में जमा सवा दो करोड़ रुपयों की राशि, 55 लाख रुपए कीमत के 4 वाहन, 44 लाख के जेवरात और जबलपुर की अनंततारा रेसीडेंसी में स्थित करोडों रुपए कीमत का आलीशान बंगला भी कुर्क कर लिया हैद्य 3 जबलपुर भारतीय जनता पार्टी ने पुलिस के एक तरफा रवैया अपनाने औऱ कांग्रेस सरकार के द्वरा भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों की मांगे और आवाज दाबने को लेकर आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया ,,,इस दौरान भजापा के पूर्व विधायक अंचल सोनकर,हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू,,कैंट विधायक अशोक रोहाणी, नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर ,,युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अभिलाष पांडेय सहित भाजपा के सैकड़ो कार्यकर्तओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करते हुए कमलनाथ सरकार के विरोध में नारेबाज़ी की वही पुलिस के ऊपर सत्ता के दबाव में काम करने का आरोप लगाया ,,,