मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक में प्रदेश में जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के अन्तर्गत छिंदवाडा जिले में उद्यानिकी महाविद्यालय की स्थापना का निर्णय लिया गया। महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2019-20 से शुरू कर विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। मंत्रि-परिषद ने बैतूल जिले में मध्यप्रदेश जल निगम द्वारा क्रियान्वित की जाने के लिए प्रस्तावित घोघरी और वर्धा समूह जल प्रदाय योजनाओं के लिये 371.26 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति देने का निर्णय लिया गया। इन दोनों योजनाओं का कार्य पूर्ण होने पर बैतूल जिले के कुल 255 ग्रामों को घर-घर नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल व्यवस्था उपलब्ध होगी। मंत्रि-परिषद ने प्रदेश में सिंचाई जल उपयोग दक्षता के उपयुक्त दोहन के लिए भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 'पर ड्रॉप मोर क्रॉप' को वर्ष 2017-18 से 2019-20 तक योजना की निरंतरता का अनुमोदन प्रदान किया। इसमें केन्द्रांश राशि 148 करोड़ 20 लाख रूपये और राज्यांश राशि 98 करोड़ 80 लाख रूपये कुल राशि 247 करोड़ का अनुमोदन दिया गया है। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने मंत्रालय में वर्ल्ड फूड इंडिया 2019 के आयोजन के संबंध में दिए गए प्रस्तुतिकरण दौरान कहा कि मध्यप्रदेश में उद्यानिकी में संभावना वाले क्षेत्रों पर अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए। इससे हम किसानों की आय को दोगुना कर सकते हैं। बैठक में तय किया गया कि नवंबर माह में दिल्ली में होने वाले वर्ल्ड फूड इंडिया 2019 में मध्यप्रदेश पार्टनर स्टेट के रूप में भाग लेगा। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने भोपाल के शासकीय जे.पी.अस्पताल में प्रदेश के पहले आब्सटेट्रिक आई.सी.यू.और मातृ दुग्ध कोष 'अमृत कलश' का लोकार्पण किया I इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी जनसम्पर्क मंत्री श्री पीसी शर्मा और स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी उपस्थित थे I किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री सचिन यादव ने प्रदेश के किसान उत्पादक संगठनों के राज्य स्तरीय सम्मेलन में कहा कि मण्डी अधिनियमों और व्यवस्थाओं में किसान हित में व्यापक परिवर्तन के लिये विस्तृत ड्राफ्ट तैयार हो चुका है। आदर्श मण्डियों की स्थापना के लिये भी शीघ्र कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसान की खुशहाली ही सरकार की प्राथमिकता है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने प्रदेश में मिलावटखोरों के खिलाफ चल रहे अभियान के अंतर्गत भोपाल संभाग में कार्रवाई की समीक्षा के दौरान कहा कि प्रदेश में अब दूध के नाम पर सफेद जहर नहीं चलेगा। श्री सिलावट ने कहा कि मिलावटखोरों की सूचना देने वालों के लिये ईनाम की राशि को बढ़ाकर दोगुना से भी अधिक कर दिया गया है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने एशियन डेव्हलपमेंट बैंक के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में कहा कि एशियन डेव्हलपमेंट बैंक से वित्त पोषित जल प्रदाय तथा सीवरेज प्रोजेक्ट के कार्य समय-सीमा में पूरा करें। प्रस्तावित जल प्रदाय योजनाओं में घरों में पानी के मीटर लगवाने और आय वर्ग और उपयोग किये जाने वाले पानी की मात्रा के आधार पर पानी का चार्ज निर्धारित किया जाये। वन मंत्री श्री उमंग सिंघार ने मुख्य वन संरक्षकों की समीक्षा बैठक में लघु वनोपज संघ को प्रदेश के प्रत्येक जिले में औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि औषधीय उपज से होने वाली आमदनी का लाभ ग्रामीणों को ही मिले। मुख्य सचिव श्री सुधि रंजन मोहन्ती ने विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त से आरंभ होने वाले वित्तीय समावेशन एवं साक्षरता अभियान पर मंत्रालय में आयोजित वीडियो कॉफ्रेंस को सम्बोधित किया। वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से उन्होंने जिलों में कार्यक्रम के क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए l