Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
07-Aug-2019

1 पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार रात एम्स में निधन हो गया. वह 67 साल की थीं. सुषमा को दिल का दौरा पड़ने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था, लेकिन कुछ ही देर बार उनका निधन हो गया. सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनों के लिए धवन दीप बिल्डिंग स्थित उनके घर पर रखा गया है.अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर नेताओं का तांता लगा हुआ है. 2 सुषमा स्‍वराज को श्रद्धांजलि देने पहुंचे पीएम मोदी उस वक्‍त बहुत भावुक हो गए जब पूर्व विदेश मंत्री की बेटी और पति स्‍वराज कौशल से मिले. स्‍वराज कौशल के साथ बातचीत करते वक्‍त वह बेहद भावुक हो गए. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुषमा के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके कार्यकाल की तारीफ की. 3 सुषमा स्वराज के अचानक निधन के बाद देशभर में उन्हें श्रध्दांजलि दी जा रही है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने भी उन्हें श्रध्दांजलि दी है। आडवाणी की टीम का अहम हिस्सा रही सुषमा स्वराज के असामयिक निधन पर आडवाणी ने गहरा दुख जताया है। 4 जम्मू-कश्मीर राज्य को 2 केंद्रशासित प्रदेशों- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांटे जाने संबंधी जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक राज्यसभा के बाद लोकसभा में भी पास हो गया है. राष्ट्रपति के दस्तखत के साथ ही यह बिल कानून का रूप ले लेगा. 5 जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद राज्य के हालात अब तक सामान्य नहीं हो पाए हैं. इसी बीच जम्मू कश्मीर पर पाकिस्तान के रूख को देखते हुए पंजाब सरकार ने पूरे प्रदेश में चौकसी को बढ़ा दिया है. सरकार को मिले इनपुट के अनुसार जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा पंजाब में फियादीन हमला कर सकते हैं. 6 उन्नाव रेप मामले में दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट आज सुनवाई करेगा. मुख्य आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर और आरोपी शशि सिंह की कोर्ट में पेशी होगी. आज आरोप तय करने बहस होगी. 7 पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन से पूरा देश गमगीन है. बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पार्टी ने आज के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं. उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा, ष्हमारी वरिष्ठ नेत्री सुषमा स्वराज जी के आकस्मिक निधन से भाजपा परिवार का प्रत्येक सदस्य शोकाकुल और स्तब्ध है. 8 भारत की ओर से लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश घोषित किए जाने पर आपत्ति जताते हुए चीन ने मंगलवार को कहा कि यह कदम उसकी क्षेत्रीय संप्रभुता के खिलाफ है. चीन ने भारत को सावधानी बरतने और सीमा मुद्दे को जटिल न बनाने की हिदायत दी है 9 सुषमा के निधन पर देश और दुनिया के राजनेताओं ने दुख व्यक्त किया. इजरायल ने सुषमा स्वराज के निधन पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि सुषमा स्वराज के निधन की खबर सुनकर दुखी हैं. 10 नरेंद्र मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 के जरिए जम्मू-कश्मीर को मिले स्पेशल स्टेट्स का दर्जा खत्म करते हुए उसे केंद्र शासित प्रदेश बना दिया है. उसके सारे विशेषाधिकार खत्म कर दिए हैं, लेकिन भारत के इस फैसले से पाकिस्तान को खूब मिर्ची लगी है. मंगलवार को पाकिस्तान के संसद में बुलाई गई संयुक्त सत्र में प्रधानमंत्री इमरान खान ने इशारों-इशारों में भारत को कई धमकी भी दे डाली.