Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
07-Aug-2019

1 आईबीआई की मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा बैठक सोमवार को शुरू हुई। बैठक में लिए गए फैसले बुधवार को सार्वजनिक किए जाएंगे। विशेषज्ञों को उम्मीद है कि गवर्नर शक्तिकांत दास अपनी अध्यक्षता में लगातार चौथी बार रेपो रेट में 25 आधार अंकों की कटौती करेंगे। 2 रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ईंधन के रिटेल कारोबार के लिए ब्रिटेन की दिग्गज पेट्रोलियम कंपनी बीपी पीएलसी के साथ एक नया संयुक्त उद्यम बनाने का एलान किया है। इसके तहत दोनों कंपनियां मिलकर देशभर में एक रिटेल सर्विस स्टेशन नेटवर्क और विमानन ईंधन (एटीएफ) कारोबार स्थापित करेंगी। 3 एसोचौम ने जम्मू-कश्मीर में अपना ऑफिस खोलने का ऐलान किया है. एसोचौम के प्रेसिडेंट बीके गोयनका ने कहा कि, आर्टिकल 370 को हटाना एक ऐतिहासिक फैसला है. इस आर्टिकल के हटने के बाद अब वन नेशन, वन कॉस्टीट्यूशन की अवधारणा सच साबित हुई है. 4 एयर इंडिया दिल्ली से टोरंटो के बीच 27 सितम्बर से एक सीधी फ्लाइट शुरू करने जा रहा है. यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन चलेगी. 27 सितम्बर तक इस फ्लाइट का टिकट बुक करने पर इकोनॉमी क्लास के बेस फेयर में 05 फीसदी और बजनेस क्लास के बेस फेयर में 10 फीसदी तक की छूट दी जा रही है. 5 जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्‍म करने के बाद राज्य को लेकर मोदी सरकार की तरफ से जल्द बड़ा ऐलान किया जा सकता है. सरकार की तरफ से जम्मू कश्मीर में आर्थिक विकास के लिए कई इंफास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट की घोषणा की जा सकती है