Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
07-Aug-2019

1 भारत ने मंगलवार को गुयाना में तीसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया। टीम इंडिया ने इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज में मेजबान टीम का 3-0 से सफाया कर दिया। यह जीत भारत के लिए इसलिए भी खास बन गई क्योंकि उसने पाकिस्तान का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। 2 इस मैच में कप्तान विराट कोहली और रिषभ पंत ने शानदार अर्द्धशतक जमाए। ये विराट का रिकॉर्ड अर्द्धशतक रहा।इस मैच में भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 27 रनों में शिखर धवन और केएल राहुल के विकेट खो दिए थे, लेकिन बाद में विराट और रिषभ ने न केवल पारी को संभाला बल्कि शानदार अर्द्धशतक जमाते हुए टीम की जीत भी पक्की की। 3 वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में भारत ने प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव किए। इस मैच के लिए राहुल चाहर को टीम में जगह मिली। इसी के साथ राहुल ने टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया और वे सबसे कम उम्र में टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों के स्पेशल पूल में शामिल हो गए।, 4 भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को बीसीसीआई के एथिक्स अधिकारी डीके. जैन ने नोटिस भेज हितों के टकराव के मुद्दे पर सफाई मांगी है. जस्टिस (रिटायर्ड) डीके जैन ने यह फैसला मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के सदस्य संजीव गुप्ता द्वारा की गई शिकायत के बाद लिया है. 5 दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस आगामी भारत दौरे पर भी टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे. क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) के कार्यकारी निदेशक कौरी वॉन जिल ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की.