Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
07-Aug-2019

1 ट्विटर पर ही हर समय लोगों की मदद करने वाली पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अब नहीं रहीद्य मध्य प्रदेश से सुषमा स्वराज का गहरा रिश्ता रहा, वे विदिशा से दो बार सांसद रही, लेकिन इस बार उन्होंने स्वास्थ कारणों के चलते चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया थाद्य पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने उनके निधन पर शोक जताया हैद्य शिवराज का उनका गहरा रिश्ता रहा है सुषमा स्‍वराज को पूर्व मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी बहन की तरह सम्‍मान देते थेद्य 2 स्वतंत्रता दिवस पर कौन कहां ध्वजारोहण करेगा, यह कार्यक्रम जारी हो गया हैद्य राज्य सरकार ने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के लिए सभी मंत्रियों को जिले आवंटित कर दिए हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम ध्वजारोहण करेंगे। वहीं विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति नरसिंहपुर जिला मुख्यालय और विधानसभा उपाध्यक्ष हिना लिखीराम कांवरे बालाघाट में तिरंगा फहराएंगे। 3 जम्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल मंगलवार को लोकसभा में पारित हो गया. बिल के पक्ष में 370 वोट जबकि विपक्ष में 70 वोट पड़े. इन सबके बीच, राहुल गांधी के करीबी और कांग्रेस के बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अनुच्छेद 370 को हटाने का समर्थन किया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल से आर्टिकल 370 और 35ए हटाने को समर्थन दिया. 4 मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए जनपद पंचायत चितरंगी में पदस्थ कर्मचारी राजेश पांडेय को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि चितरंगी ने पीड़ित को विवाह योजना के तहत लाभ दिलाने का वादा कर पांच हजार रिश्वत की मांग की थी।यह कार्रवाई रीवा लोकायुक्त द्वारा की गई है। 5 मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रीय हो गया है और अच्छी बारिश का दौर शुरू हो गया हैद्य भोपाल में भी मंगलवार सुबह से रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहा और शाम के बाद कई इलाकों में बारिश हुईद्य जिससे उमस से राहत मिली हैद्य बंगाल की खाड़ी में बने अवदाब के क्षेत्र के असर से प्रदेश के अनेक स्थानों पर झमाझम बरसात होने के आसार बन गए हैं।