Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
07-Aug-2019

1 सुषमा स्वराज का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ बुधवार को लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह और अमित शाह समेत कई नेता मौजूद रहे। इससे पहले उन्हें भाजपा मुख्यालय में अंतमि विदाई दी गई। 2 अब सुषमाजी से राखी बंधवाने का सौभाग्य नहीं मिलेगा- नायडू पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार रात निधन के बाद सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि वे मेरी बहन की तरह थीं और मुझे अन्ना कहकर बुलाती थीं। हर साल राखी बांधने के लिए घर आती थीं। लेकिन अब मुझे यह सौभाग्य नहीं मिलेगा। रक्षाबंधन पर उन्हें बहुत याद करूंगा। 3 बेटी के हाथों कर्मकांड, इलेक्ट्रिक शवदाह पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का राजकीय सम्मान के साथ बुधवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया. स्थापित मान्यताओं के विपरीत जाकर सुषमा की बेटी बांसुरी स्वराज ने अंतिम संस्कार की सभी रस्में पूरी की और इसके बाद दिल्ली के लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में उनका इलेक्ट्रिक शवदाह किया गया. 4 आरबीआई ने रेपो रेट 0.35% घटाया आरबीआई ने प्रमुख ब्याज दर रेपो रेट में 0.35% की कटौती की है। मौद्रिक नीति समिति की बैठक के बाद केंद्रीय बैंक ने बुधवार को इसका ऐलान किया। रिवर्स रेपो रेट 5.50% से घटाकर 5.15 फीसदी किया गया है। 5 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद दोषी करार पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की एक अदालत ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को टेरर फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दोषी पाया है। एक अदालत ने सईद के मामले को पाकिस्तान के गुजरात की एक अदालत में स्थानांतरित कर दिया है। 6 शोपियां में आम लोगों के बीच पहुंचे डोभाल जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल शोपियां पहुंचे. वहां अजीत डोभाल ने लोगों से मुलाकात की. इसके अलावा उन्होंने वहां लोगों के साथ खाना भी खाया. 7 अयोध्या -विवादित जमीन के दस्तावेज डकैती में खो गए - निर्मोही अखाड़ा अयोध्या जमीन विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को दूसरे दिन सुनवाई हुई। इस दौरान बेंच ने पक्षकार निर्मोही अखाड़ा से संबंधित 2.77 एकड़ भूमि के दस्तावेज पेश करने को कहा। इस पर अखाड़े ने कहा कि 1982 में वहां डकैती हुई जिसमें सभी दस्तावेज खो गए। 8 फिल्मों निर्माता जे. ओमप्रकाश का निधन आप की कसम, अर्पण व आंधी जैसी मशहूर फिल्में बनाने वाले वेटरन फिल्मकार जे. ओम प्रकाश का 93 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने मुंबई में बुधवार सुबह अंतिम सांस ली। उनकी बेटी पिंकी की शादी राकेश रोशन से हुई थी और ऋतिक रोशन उनके नाती हैं । 9 बीसीसीआई ने द्रविड़ को भेजा नोटिस भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को बीसीसीआईृ के लोकपाल डीके जैन ने हितों के टकराव को लेकर नोटिस भेजा है। द्रविड़ नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख होने के साथ इंडिया सीमेंट ग्रुप में उपाध्यक्ष भी हैं। 10 शेयर मार्केट गिरावट के साथ बंद शेयर मार्केट बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 286 अंकों की गिरावट के साथ 36,690 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 93 अंकों की गिरावट के बाद 10,855 पर बंद हुआ।