Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
07-Aug-2019

1 जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के फैसले का कांग्रेस सेवादल ने स्वागत किया है। सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र यादव का कहना है कि 370 हटाए जाने के मोदी सरकार के इस फैसले का मध्य प्रदेश सेवादल स्वागत करता है । सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र यादव ने कहा कि पूरे देश की मांग थी कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई जाए और मोदी सरकार ने वो काम कर दिया है पूरा सेवादल इसके लिए मोदी सरकार को धन्यवाद देता है लेकिन इसके साथ ही सत्येंद्र यादव ने कहा कि मोदी सरकार को अब पीओके पर भी काम करना चाहिए क्योंकि वह भी भारत का अभिन्न हिस्सा है द्य वहीं मध्य प्रदेश सेवा दल 9 अगस्त को जबलपुर में तिरंगा मार्च निकालने जा रहा है जिसमें सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस और सेवा दल के कार्यकर्ता शामिल होंगे 2 एक सप्ताह पहले एनएसयूआई और एबीवीपी के कार्यकर्तओं का विवाद ने अब तूल पकड़ लिया है। दो दिन पहले जहां एबीवीपी ने एनएसयूआई के खिलाफ कार्यवाही को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया था। वही आज एनएसयूआई ने प्रोफेसर आरपीएस चंदेल के खिलाफ मामला दर्ज करने को लेकर सिविल लाइन थाने का घेराव किया। इस दौरान एनएसयूआई के आक्रोशित कार्यकर्ता जबरन थाने में घुसने का प्रयास कर रहे थे जिन्हें पहले पुलिस ने समझाइश दी और जब कार्यकर्ताआक्रोशित होने लगे तो पुलिस ने लाठी चार्ज किया फिर कार्यकर्ताओ को तितर बितर करने के लिए उन पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल करते हुए कार्यकर्ताओं को पुलिस ने खदेड़ दिया प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक प्रोफ़ेसर आरपीएस चंदेल के खिलाफ पुलिस कार्यवाही नहीं करती है तब तक हमारा आंदोलन इसी तरह से जारी रहेगा। 3 सुबह से मौसम में छाए बादल शाम पांच बजे बरस पड़े। तेज बारिश से जिन इलाकों में सोमवार की रात और मंगलवार को घरों में पानी भर गया था, वहां बुधवार को एक बार फिर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सडक़ें नालों में तो खाली पड़े भूखंड तालाब में तब्दील हो गए। पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग बारिश का आनंद नहीं ले पा रहे हैं। तेज बारिश शुरू होते ही नालों का पानी सडक़ पर पहुंच जाता है, जिससे सडक़ नालों की तरह दिखाई पडऩे लगती हैं।