Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
07-Aug-2019

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने भारतीय राजनीति की वरिष्ठ राजनेता श्रीमती सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संदेश में कहा कि श्रीमती स्वराज का अचानक हमारे बीच से चले जाना स्तब्ध कर देने वाली खबर है। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने एवं शोक-संतप्त परिवार को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने विधानसभा सभागार में एक निजी चैनल के समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया इस दौरान उन्होंने कहा कि कहा कि भावी पीढ़ी बेहतर सोच, संस्कार, भारतीय मूल्यों और सभ्यता के साथ आगे बढ़े, और शिक्षित हो l मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ 8 अगस्त को नवी मुम्बई के वाशी में मध्यप्रदेश शासन के गेस्ट-हाउस 'मध्यालोक'' का उद्घाटन करेंगे। एक दिवसीय मुंबई यात्रा के दौरान श्री नाथ की देश के शीर्षस्थ उद्योगपतियों से मुलाकात होगी। चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ.विजयलक्ष्मी साधौ और जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने रानी दुल्लैया आयुर्वेद महाविद्यालय में अखिल भारतीय निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने चरक जयंती समारोह को सम्बोधित किया। गृह मंत्री श्री बाला बच्चन की अध्यक्षता में राज्य सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में प्राप्त प्रस्तावों पर विचार कर योग्य प्रस्तावों को अनुमोदित किया गया। प्रमुख सचिव श्री एस.एन. मिश्रा, एडीजी श्री कैलाश मकवाना, सचिव श्री शाहिद अबसार, आईजी श्री ए.के. सिंह और डीआईजी श्री मनोज शर्मा उपस्थित थे। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने राजगढ़ जिले के ब्यावरा में हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के चेक और अनुकम्पा नियुक्ति पत्र वितरित किये। श्री सिंह ने मुख्यमंत्री जन-कल्याण नया सबेरा योजना में 5 हितग्राहियों को 2-2 लाख रूपये की अनुग्रह राशि और 5 हितग्राहियों को परिवार सहायता योजना में 20-20 हजार रूपये के चेक दिये। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने उज्जैन में विभागीय योजनाओं की संभागीय समीक्षा की। उज्जैन प्रवास के दौरान उन्होंने शक्ति संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया l श्रीमती इमरती देवी ने इस अवसर पर हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए l पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने सीधी जिले के सिहावल जनपद पंचायत में 7 करोड़ 14 लाख रुपए की लागत से तैयार होने वाली सात रोड का शिलान्यास किया। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए 1461 महिला स्व-सहायता समूहों को राशन दुकानें आवंटित की गई हैं।