Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
08-Aug-2019

1 एक दिन पहले बड़ी गिरावट के साथ बंद होने के बाद भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को मामूली रिकवरी देखने को मिली. सप्‍ताह के चौथे कारोबारी दिन शुरुआती मिनटों में सेंसेक्‍स 100 अंकों से ज्‍यादा तेजी के साथ 36 हजार 800 के स्‍तर पर आ गया. वहीं निफ्टी की बात करें तो यह 30 अंक की बढ़त के साथ 10 हजार 900 के स्‍तर पर कारोबार करता दिखा. 2 ऑटो सेक्‍टर की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. दरअसल, मारुति सुजुकी ने जुलाई महीने में प्रोडक्‍शन में 25.15 फीसदी की भारी कटौती की है. यह लगातार छठवां महीना है जब कंपनी ने प्रोडक्‍शन घटाया है. 3 सरकार की तरफ से जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद370 हटाए जाने और राज्य के पुनर्गठन के बाद परेशान पाकिस्तान ने भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार निलंबित करने की घोषणा की है. 4 अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बीच गुरुवार सुबह पेट्रोल के रेट में गिरावट देखी गई. डीजल के भाव में भी तीन दिन बाद कमजोरी देखने को मिली. इससे पहले बुधवार को पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला था. 5 उम्मीद के मुताबिक, रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने चौका लगाते हुए रेट कट का ऐलान किया है. रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में 35 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की गई है. रेपो रेट को 5.75 फीसदी से घटाकर 5.40 फीसदी और रिवर्स रेपो रेट को 5.50 फीसदी से घटाकर 5.15 फीसदी कर दिया गया है