Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
08-Aug-2019

1 निवेश और रोजगार का मध्य पदेश में लम्बे समय से सूखा है, इस सूखे को खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री ने तैयारी कर ली है, प्रदेश में रोजगार का रास्ता खोलने और प्रदेश में उद्योग का माहौल बनाने के लिए सीएम कमलनाथ मुख्यमंत्री कमलनाथ गुरुवार को मुंबई में देश के प्रमुख उद्योगपतियों के साथ गोलमेज कॉन्फ्रेंस करेंगे। इस दौरान निवेशकों को मध्य प्रदेश में उद्योग लगाने के लिए निवेशकों को प्रदेश में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया जाएगा, साथ ही उद्योगपतियों से प्रदेश की नई निवेश नीति को लेकर सुझाव लिए जाएंगे। 2 प्रदेश सरकार ने देर रात आगर-मालवा के कलेक्टर अभय कुमार वर्मा और सीधी कलेक्टर अभिषेक सिंह को हटा दिया। इनकी जगह आगर-मालवा में संजय कुमार और सीधी में रवींद्र कुमार चौधरी को कलेक्टर बनाया गया है। 3 जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने और राज्य के पुनर्गठन के मोदी सरकार के फैसले का अब बागी बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने भी समर्थन किया है। त्रिपाठी ने ट्वीटर के माध्यम से गृहमंत्री अमित शाह को बधाई दी है।त्रिपाठी ने 370 को हटाना सरकार का ऐतिहासिक फैसला बताया है। 4 जम्मू-काश्मीर से संविधान के अनुच्छेद-370 को विधि सम्मत तरीके से हटा दिया गया है। लेकिन इसके बाद सोशल मीडिया पर कतिपय लोग भारत सरकार की कार्रवाई को लेकर लगातार पोस्ट भेज रहे हैं। राजधानी पुलिस ने इस संवेदनशील मामले को गंभीरता से लेते हुए सोशल मीडिया की निगरानी करना शुरू कर दी है।यदि सोशल मीडिया पर कोई इस तरह की पोस्ट मिलती है जिससे व्यक्ति, धर्म विशेष की भावनाएं आहत होती है तो संबंधित ग्रुप एडमिन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 5 एक बार फिर बरसात का दौर शुरू हो गया है। इसी क्रम में बुधवार को दिन भर रुक-रुक बौछारें पड़ने का सिलसिला जारी रहा। इससे शहर तरबतर होता रहा। सुबह 8ः30 बजे से रात 8ः30 बजे तक राजधानी में 14 मिमी. पानी गिरा। उधर धूप नहीं निकलने और बौछारें पड़ती रहने के कारण वातावरण में ठंडक घुल गई। मौसम विज्ञानियों ने गुरुवार को भारी बरसात होने की संभावना जताई है।