Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
08-Aug-2019

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों को प्रारंभिक बाल्यावस्था देखरेख एवं शिक्षा के मॉडल केन्द्र के रूप में विकसित करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। जिसको लेकर 15 अगस्त से माडल ईसीसीई केंद्र खोलने जा रही है जिसको लेकर गुरुवार को संभागीय संयुक्त संचालक और जिला कार्यक्रम अधिकारियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी शामिल हुई । गौरतलब है कि मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रारंभिक बालावस्था, देखरेख एवं शिक्षा का क्रियान्वयन किया जाना है। इसके लिए प्रथम चरण में प्रत्येक विकासखंड में एक आंगनबाड़ी केन्द्र ईसीसीई मॉडल केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिए चयनित किया गया है।