क्षेत्रीय
राजधानी भोपाल के एमपी नगर जोन-2 में ठेला व्यापारियों की शिफ्टिंग को लेकर कोचिंग क्लासेस के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। यहां छात्रों ने विरोध स्वरुप रैलीनिकाली और नगर निगम के खिलाफ नारे लगाए । छात्रों का कहना है कि अगर यहां ठेला व्यापारियों की दुकाने लगती है तो यहां उन्हे काफी परेशानी होगी साथ ही यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी बढेगा। वहीं कोचिंग संचालकों का कहना है कि हजारों की संख्या में यहां पर छात्र-छात्राएं आते हैं, निगम के फैसले से हजारों छात्रों को परेशानी होगी। चूंकि मल्टीलेवल पार्किंग जोन-1 में यहां से आने जाने में छात्रों को परेशानी होगी। इस फैसले को वापस लेना चाहिए।