Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
08-Aug-2019

1 पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न सम्मान पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को आज भारत रत्न सम्मान दिया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारक नानाजी देशमुख और गायक भूपेन हजारिका को भी मरणोपरांत यह सर्वाेच्च नागरिक सम्मान दिया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने यह सम्मान प्रदान किया। 2 पाक का द्विपक्षीय व्यापार खत्म करना एकतरफा फैसला - भारत पाकिस्तान की इमरान सरकार ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद बुधवार को भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार खत्म करने का फैसला किया। भारत सरकार ने गुरुवार को इस पर खेद जताया। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह एकतरफा फैसला है। पाक को इस फैसले की समीक्षा करनी चाहिए। 3 पाकिस्तान ने रोकी समझौता एक्सप्रेस सप्‍ताह में दो दिन सोमवार और गुरुवार को भारत पाकिस्‍तान के बीच चलने वाली ट्रेन समझौता एक्‍सप्रेस पर पाकिस्‍तान ने गुरुवार को रोक लगा दी है। आज ट्रेन के बदले पाकिस्‍तान से संदेश आया कि अटारी से ट्रेन को लेने के लिए भारत अपने ड्राइवर को भेजे। 4 परमात्मा करे कि ऐसा पड़ोसी किसी को न मिले - राजनाथ सिंह पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस का परिचालन रोक दिया है। पाकिस्तान के फैसलों पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सबसे बड़ी आशंका तो हमें हमारे पड़ोसी के बारे में रहती है। समस्या यह है कि आप दोस्त बदल सकते हैं, लेकिन पड़ोसी नहीं। जैसा पड़ोसी हमारे बगल में बैठा है, परमात्मा करे कि ऐसा पड़ोसी किसी को न मिले। 5 श्रीनगर एयरपोर्ट से ही वापस भेजे गए गुलाम नबी आज़ाद कांग्रेस सांसद और राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आज़ाद को दिल्ली वापस भेजा गया। जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के प्रमुख गुलाम अहमद मीर और उन्हें आज श्रीनगर हवाई अड्डे पर ही रोक दिया गया था। वह जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद पहली बार वहां पहुंचे थे। 6 जन्मस्थल को पक्षकार कैसे बनाया जा सकता है - सुप्रीम कोर्ट सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या भूमि विवाद मामले में गुरुवार को तीसरे दिन सुनवाई हुई। बेंच ने पूछा कि एक देवता के जन्मस्थल को न्यायक पाने का इच्छुक कैसे माना जाए, जो इस केस में पक्षकार भी हो। इस पर वकील ने कहा कि हिंदू धर्म में नदियों और सूर्य की पूजा होती है और उनके उद्गम स्थलों को पहले भी इसी तरह से देखा गया है। 7 अनुच्छेद 370 हमारा आंतरिक मामला - अधीर रंजन अनुच्छेद 370 के निष्प्रभावी होने के बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ व्यापारिक संबंधों को खत्म कर दिया है। इस पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा- मुझे पता था कि पाकिस्तान कुछ ऐसा करने जा रहा है। कश्मीर हमारा आतंरिक मामला है। हमारे देश को यह तय करने का पूरा अधिकार है कि देश में किस कानून को पारित किया जाए। 8 पिता नवाज से मिलने जेल गईं मरियम गिरफ्तार पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी और विपक्ष की नेता मरियम नवाज (45) को राष्ट्रीय जवाबदेही विभाग ने हिरासत में ले लिया है। विभाग ने मरियम के खिलाफ चौधरी शुगर मिल से जुड़े घोटाले के मामले में कार्रवाई की है। 9 दिल्‍ली के लोगों को हर महीने मुफ्त मिलेगा 15 जीबी डाटा दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को अपनी कैबिनेट मीटिंग के बाद दिल्‍ली की जनता के लिए एक बार फिर अपन पिटारा खोल दिया है। मुफ्त बिजली-पानी के बाद अब केजरीवाल सरकार ने हर यूजर को हर महीने 15 जीबी डाटा देना का बड़ा ऐलान किया है। 10 सेंसेक्स में 636 अंकों का उछाल बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 636 अंकों की तेजी के साथ 37,327 अंकों के पार जाकर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 176 अंकों की तेजी के साथ 11 हजार के पार जाकर 11,032 अंकों पर बंद हुआ।