Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
08-Aug-2019

1 सांसद नकुलनाथ युवा स्वाभिमान योजना के तहत चंदन गांव तिरोडी कुनबी समाज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए इस दौरान उन्होने कहा कि उनकी प्राथमिक्ता में युवाओं के साथ किसान, शिक्षा और स्वास्थ्य भी है। आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने युवा स्वाभिमान, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, स्वसहायता समूह, एंव अन्य योजनाओं के तहत संचालित योजनाओं के हितग्राहियों को चेक वितरित किए । इस दौरान नगर निगम आयुक्त इच्छित गढ़पाले ने अतिथीयों का पौधा भेंट कर स्वागत किया। वहीं नगर निगम पार्षद दल के नेता प्रतिपक्ष असगर वासू अली ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी उपस्थित थे। इस अवसर पर नगर निगम द्वारा खरीदे गए 40 लाख रूपए के दमकल वाहन को भी सांसद नकुलनाथ ने हरी झंडी दिखाई। 2 शहर के दशहरा मैदान में शुक्रवार को विश्व आदिवासी समारोह दिवस पर कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। जिसमें मुख्यमंत्री कमलनाथ शिरकत करेंगे। उनके साथ आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिह मरकाम, जिले के प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे और सांसद नकुलनाथ उपस्तिथ रहेंगे। आदिम जाति विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जहां शहर विकास के लिए होने वाले कई कार्यो का भूमि पूजन करेंगे वही कई सौगाते भी दे सकते है। 3 जिला भाजपा कार्यालय में पूर्व विदेश मंत्री स्व.सुषमा स्वराज को वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पुष्पाजंलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजली दी। शोकसभा में जसवंत सिंह हाड़ा, कन्हईराम रघुवंशी, रमेश पोफली, पं. रमेश दुबे, शेषराव यादव, सुजीत जैन ने अपने भाव व्यक्त करते हुये कहा कि पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा नेत्री के आकस्मिक निधन की खबर से कार्यकर्ता और पदाधिकारीगण स्तब्ध है । सिर्फ पार्टी ही नही समूचे देश के लिये अपूर्णीय क्षति है । 4 सोनपुर फीडर रोड से सोनपुर गांव और पी एम आवासों को बिजली मिलने में अब और समय लग सकता है। कारण यह है कि रेलवे ने लाइन के नीचे से जिस पाइप लाइन को निकालने की अनुमति दी है वहां सीमेंट की पाइप को डाला ही नहीं जा सकता। लिहाजा, करीब 31 लाख के टेंडर के बाद भी काम शुरू नहीं किया जा सका। अब नगर निगम द्वारा रेलवे को फिर से लोहे की पाइप लाइन डालने की अनुमति मांगी जा रही है ।निगम उपयंत्री आरके सहस्तरबुद्धे ने बताया कि सीमेंट के पाइप जमीन के नीचे जोड़कर नहीं डाले जा सकते इसलिए अब लोहे के पाइप के लिए रेलवे से अनुमति ली जा रही है । बता दे कि फिलहाल सॉनपुर रहवासियों को 50 किमी दूर स्थित सोनाखार फीडर से सप्लाई मिल रही है जबकि सोनपुर रोड फीडर सिर्फ 5 किमी दूर ही है जिसमे रेलवे लाइन आड़े आ रही है। 5 छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर मुख्य मार्ग को जोडने वाले ग्राम सिंगोड़ी में दो दिनो से लगातार हो रही बारिश और तेज हवाओ से आज गांव की पेंच नदी उफान पर आ गई। जैसे ही गांव में और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी खबर लगी, पेंच नदी के उफान को देखने लोगो का ताता लग गया । वहीं गांव से लगभग 8 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत बड़ागांव मे बना राधा सर्वेश्वर मंदिर भी जलमग्न हो गया । मंदिर के चारों ओर पानी ही पानी हो गया । 6 शहर के छोटी बाजार में उस वक्त हलचल मच गई । जब वहाँ खड़ी एक बाइक में अचानक एक सर्प दिखाई दिया, जिसे देखने लोगों की भीड़ लग गई । वहाँ खड़े कुछ लोगों ने नगर निगम के वार्ड दरोगा हेमन्त गोदरे को इसकी सूचना दी ।मौके पर पहुँच कर सर्पमित्र ने बाइक से कॉमन वुल्फ का सर्प निकाला और लोगों को जानकारी दी उन्होने बताया कि सर्प की तरह दिखाई देने वाला ये सर्प जहरीला नही होता, सर्प को सुरक्षित शहरी क्षेत्र के बाहर छोड़ दिया गया है।