Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
08-Aug-2019

1 प्रदेश भर में भारी बारिश का दौर शुरू हुआ है, ऐसे में अलग अलग स्थानों पर घटनाएं भी सामने आ रही हैद्य बारिश ने अपना कहर जबलपुर में भी दिखाना शुरू कर दिया है। घटना बेलबाग थाना के चौधरी मोहल्ला की है। जहाँ पर पहाड़ पर बना एक मकान बारिश के चलते गिर जाने से मकान के अंदर 70 वर्षीय महिला की दबकर मौत हो गई। घटना आज सुबह उस समय की है जब महिला गीताबाई अपने घर के अंदर सो रही थी तभी अचानक बारिश में कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया जिससे कि मकान में दबने से गीता बाई की मौके पर ही मौत हो गई। 2 जबलपुर में सावन के बदरा बीती रात जमकर बरसेद्य जिसके कारण शहर के कई इलाके तालाब में तब्दील हो गएद्य कल रात से शुरू हुई झमाझम बारिश की वजह से जबलपुर शहर के निचले इलाको में जल भराव से जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है, आलम ये था कि 4 घंटे में हुई 7 इंच बरसात ने नगर निगम के निकासी सिस्टम की पोल खोलकर दीद्य लगातार हुई बारिश से जहा तुलाराम चौक, गलगला, चेरीताल, सिविक सेंटर, अंधेरदेव, गढ़ा, राइट टाउन जैसे कई इलाको में पानी भर गया और मुख्य सड़कों से लेकर कॉलोनी के भीतर जाने वाले मार्ग तालाब में तब्दील हो गएद्य जिससे लोगो को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ाद्य 3 राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का उद्घाटन विक्टोरिया अस्पताल के पुरानी ओ पी डी में क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं जबलपुर डॉ वाय एस ठाकुर के मुख्य आतिथ्य एवं सी एम एच ओ डॉ मनीष मिश्रा , डी आईं ओ डॉ शत्रुघ्न दहिया , डॉ सी वी अरोरा , एम ई आईं ओ अजय कुरील , संदीप नामदेव, की उपस्थिति में को किया गया । ये गोली 1 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों को सभी शासकीय व अशासकीय स्कूलों में आंगनवाडी में खिलाई जायगी ।आज छुटे हुए बच्चों को 13 अगस्त को माप अप राउंड में खिलाई जायेगी ।