उप राष्ट्रपति श्री एम् वेंकैया नायडू इंदौर में श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर राज्यपाल श्री लालजी टंडन, उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी , लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसी सिलावट उपस्थित थे l मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने मुंबई में मध्यप्रदेश के नए भवन मध्यलोक का लोकार्पण किया l इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश भवन बनने के बाद प्रदेश से पर्यटन, व्यापार और चिकित्सा सुविधा के लिये आने वाले लोगों को लाभ होगा। साथ ही शासकीय कार्य से आने वालों को भी आवास सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश हित में भवन के अधिकाधिक उपयोग किये जाने पर भी विचार किया जाये। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने मुंबई में शापूर पलोनजी समूह के श्री साइरस मिस्त्री के साथ स्मार्ट सिटी के विकास, नये अस्पताल, वित्तीय अधोसंरचना परियोजनाओं और शहरी परियोजनाओं में विदेशी पूंजी निवेश के संबंध में चर्चा की। बैठक में नगरीय विकास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह, पर्यटन मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल, मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहंती और रेरा के अध्यक्ष श्री अंटोनी डिसा उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की पहल पर बिड़ला उद्योग समूह के श्री कुमार मंगलम बिड़ला ने मध्यप्रदेश में 100 हाई टेक गौ-शालाओं का निर्माण करने पर अपनी सहमति दे दी है। ये गौ-शालाएँ अगले 18 महीनों में बिड़ला समूह की सामाजिक जिम्मेदारी निधि से बनाई जाएगी। श्री कुमार मंगलम बिड़ला ने मुंबई में मध्यप्रदेश के उद्योग परिदृश्य पर श्री कमल नाथ से चर्चा की। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर इंदौर के बाल विनय मंदिर स्कूल में बच्चों को कृमि नाशक गोली खिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि प्रदेश के एक से उन्नीस वर्ष आयु के लगभग तीन करोड़ बच्चों को आज कृमिनाशक गोली खिलाकर संक्रमित बीमारियों से बचाने की पहल की गई। पशुपालन मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने कहा कि भोपाल दुग्ध संघ द्वारा दुग्ध उत्पादन और अन्य दुग्ध उत्पाद की बिक्री को बढ़ाने के लिये कारगर प्रयास किये जायें। उन्होंने कहा कि भोपाल दुग्ध संघ में शामिल होशंगाबाद जैसे जिलों में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने की पर्याप्त संभावनाएँ हैं। यह बात मंत्री श्री यादव भोपाल दुग्ध संघ प्लांट के निरीक्षण के बाद अधिकारियों के साथ प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। मंत्री श्री यादव ने कहा कि दुग्ध संघ को उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ दुग्ध और अन्य दुग्ध उत्पाद की बिक्री भी बढ़ाना चाहिये। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) योजना की दो दिवसीय क्षेत्रीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण अंचलों में प्रधानमंत्री आवास निर्माण में मध्यप्रदेश पहले स्थान पर है। उन्होंने कहा कि इस योजना में लो-कॉस्ट हाउस बनाए जाएंगे। मंत्री श्री पटेल ने बताया कि ग्रामीण अंचल में 13 लाख 44 हजार प्रधानमंत्री आवास का निर्माण पूर्ण कर मध्यप्रदेश अग्रणी राज्य बन गया है। उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी आप की सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सोनकच्छ विधानसभा के पीपल रावा गांव पहुंचे। मंत्री श्री पटवारी ने यहां आमजन की समस्याओं को सुना और तत्काल समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।