Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
09-Aug-2019

1 जम्मू-कश्मीर में नई व्यवस्था लागू हुए आज पांच दिन हो गए हैं. जम्मू-कश्मीर अब केंद्र शासित प्रदेश है और अनुच्छेद 370 के तहत मिलने वाले सभी विशेष अधिकार भी वापस ले लिए गए हैं. घाटी में पिछले कई दिनों से सड़कों पर सुरक्षाबल मुस्तैद हैं, लोग घर से बाहर निकलने में घबरा रहे हैं. 2 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि आर्टिकल 370 और 35ए ने जम्मू कश्मीर को अलगाववाद, आतंकवाद, परिवारवाद और व्यवस्थाओं में बड़े पैमाने में फैले भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं दिया. 3 अयोध्‍या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ में आज भी सुनवाई जारी रहेगी. रामलला विराजमान की ओर से एक बार फिर पक्ष रखा जाएगा. गुरुवार को कोर्ट ने संकेत दिए थे कि अयोध्या मामले की सुनवाई अब हफ्ते में 5 दिन हो सकती है. 4 दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कुख्यात अपराधी गैंगस्टर नीरज बवाना गैंग के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास तीन लग्जरी कार और भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं. सभी अपराधियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी है. 5 देशभर के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. उत्तराखंड के टिहरी और रुद्रप्रयाग इलाके में देर रात से मूसलाधार बारिश हो रही है. जानकारी के मुताबिक, टिहरी में शुक्रवार को बादल फटने की घटना सामने आई है. इस हादसे में दो लोगों के मारे जाने की सूचना है. 6 लड़ाकू विमान सुखोई-30 गुरुवार को क्रैश हो गया. बताया जा रहा है कि असम के तेजपुर में सुखोई-30 क्रैश हुआ है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक असम के तेजपुर में एयरफोर्स की नियमित ट्रेनिंग चल रही थी. 7 एयरसेल-मैक्सिस डील मामले में कार्ति और पी चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका पर दिल्ली की रॉउज एवेन्यू कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी.पिछली सुनवाई में कोर्ट ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी पर रोक 9 अगस्त तक बढ़ा दी थी 8 विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान जल्द ही अपनी फ्लाइंग ड्यूटी पर लौट सकते हैं. फ्लाइंग ड्यूटी पर लौटने से पहले अभिनंदन को मेडिकल फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा. सूत्रों के मुताबिक अभी विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान कब अपनी ड्यूटी पर वापस लौटेंगे, इस बात की जानकारी स्पष्ट नहीं है. 9 कश्‍मीर में अनुच्‍छेद 370 और 35। पर भारत के फैसले के बाद समझौता एक्सप्रेस सुर्खियों में बना हुआ है. गुरुवार को पाकिस्तानी रेल मंत्री पराशिद अहमद खान ने ट्वीट कर कहा था कि समझौता एक्‍सप्रेस को हमेशा के लिए बंद किया जाता है. जिन्‍होंने इसके लिए पहले से टिकट खरीद लिए हैं, बिना कोई चार्ज काटे रिफंड लौटा दिया जाएगा. 10 जम्‍मू और कश्‍मीर से भारत सरकार द्वारा अनुच्‍छेद 370 हटाने के बाद पाकिस्‍तान बौखलाया हुआ है. पाकिस्‍तान ने इस मसले पर संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद को एक पत्र लिखा है. लेकिन पाकिस्‍तान को इस मामले में यूएनएससी से झटका मिला है