मुख्यमंत्री कमलनाथ शुक्रवार को छिंदवाड़ा में विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुए । इस दौरान अनुसूचित जनजाति विकास मंत्री ओमकार सिंह मरकाम , प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे और सांसद नकुलनाथ भी उपस्थित थे । कार्य़क्रम को संबोधित करते हुए सीएम कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासियों द्वारा साहूकारों से लिए गए सभी कर्ज माफ हो जाएंगे।इससे डेढ़ करोड़ आदिवासियों को लाभ मिलेगा। उन्होने बताया कि सरकार ने इसके लिए सभी औपचारिक व्यवस्थाएं कर ली है। उन्होंने बताया कि आदिवासी वर्ग की मांग पर अनुसूचित जनजाति विभाग का नाम बदलकर आदिवासी विकास विभाग किया जायेगा। साथ ही उन्होने कहा कि प्रदेश के 89 अनुसूचित क्षेत्र विकासखंडों के आदिवासियों को साहूकारों से मुक्त कराने के लिए सरकार उन्हें रुपे, डेबिट कार्ड देगी। इसके जरिए वे जरूरत पड़ने पर दस हजार रुपये तक ए.टी.एम से निकाल सकेंगे। आदिवासी समाज में जन्म और मृत्यु के समय होने वाले रीति-रिवाजों का सम्मान करते हुए सीएम कमल नाथ ने "मुख्यमंत्री मदद योजना" का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि आदिवासी परिवार में अगर बच्चा या बच्ची का जन्म होता है तो उस परिवार को 50 किलो चावल या गेहूँ दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी बहुल क्षेत्रों में 40 एकलव्य विद्यालय खोले जाएंगे।