1 प्रदेश में भारी बारिश से नदी नाले उफान पर है तो सभी बड़े बांध लबालब हो गए हैं। जबलपुर और उसके आसपास के जिलों में लगातार हो रही बारिश के चलते बरगी जलाशय का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है जिस को नियंत्रित करने के लिए बरगी बांध प्रशासन ने आज दोपहर बांध के 21 गेट में से 15 गेट खोले है। बाँध के गेट खुलने का नजारा देखने के लोग यहाँ पहुंचे थेद्य एहतियातन नर्मदा की डाउन स्ट्रीम वाले सभी जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। 2 क्राइम ब्रांच में पदस्थ एक आरक्षक ने देर रात खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद से पुलिस विभाग में सन्नाटा पसर गया है। बताया जा रहा है कि आरक्षक का घटना के कुछ समय पहले ही अपनी पत्नी से विवाद हुआ था। जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। जानकारी के मुताबिक राहुल सेंगर यादव कॉलोनी मे किराए का मकान लेकर अपनी पत्नी के साथ रहा करता था। कल देर रात जब राहुल ड्यूटी करके लौटा तभी किसी बात को लेकर उसका अपनी पत्नी से विवाद हो गया।कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ गया कि राहुल दूसरे कमरे में जाकर अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। 3 कटंगी नगर परिषद अध्यक्ष के उपर भ्रष्टाचार के 4 मामलों पर दोषी पाए जाने के बाद भी उसे पद से नहीं हटाए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर परिषद कार्यालय के सामने 6 अगस्त से शुरू हुआ अनिश्चितकालीन धरना आज भी जारी रहा ।नगर कांग्रेस और कांग्रेस पार्षद दल के संयुक्त तत्वाधान में जारी धरने में कांग्रेस के नेता नारायण सिंह, मनोज तिवारी, जयंत जैन ,मकसूद खान, मुनव्वर खान मौजूद रहे 4 जबलपुर भाजपा कल्याण योजना मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा निम्न वर्गों के मजदूर भाई बहनों के लिए दीनदयाल अध्ययन रसोई योजना के माध्यम 5 रुपए प्रति थाली उपलब्ध कराई जाती थी लेकिन कमलनाथ सरकार द्वारा यह योजना बंद कर दी गई जिससे गरीबों को भोजन नहीं मिल पा रहा है जिसको लेकर आज भाजपा कार्यकर्थाओं ने निगम कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा ।