Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
09-Aug-2019

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने छिंदवाड़ा में अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में कहा कि प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासियों द्वारा साहूकारों से लिए गए सभी कर्ज माफ होंगे। इससे प्रदेश के डेढ़ करोड़ आदिवासी साहूकारों के कर्ज से मुक्त होंगे । उन्होंने कहा कि सभी 89 अनुसूचित क्षेत्रों में यह कर्ज 15 अगस्त तक माफ होना शुरू हो जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि प्रदेश के 89 अनुसूचित क्षेत्र विकासखंडों के आदिवासियों को साहूकारों से मुक्त कराने के लिए सरकार उन्हें रुपे, डेबिट कार्ड देगी। इसके जरिए वे जरूरत पड़ने पर दस हजार रुपये तक ए.टी.एम से निकाल सकेंगे। उन्होंने कहा कि हर हाट बाजार में ए.टी.एम. खोले जायेंगे। आदिवासी समाज में जन्म और मृत्यु के समय होने वाले रीति-रिवाजों का सम्मान करते हुए श्री कमल नाथ ने 'मुख्यमंत्री मदद योजना' का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि आदिवासी परिवार में अगर बच्चा या बच्ची का जन्म होता है तो उस परिवार को 50 किलो चावल अथवा गेहूँ दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी तरह अगर किसी आदिवासी परिवार में मृत्यु होती है तो उस परिवार को एक क्विंटल चावल अथवा गेहूँ दिया जाएगा। इस मौके पर खाना बनाने के लिए उन्हें बड़े बर्तन भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। खेल मंत्री श्री जीतू पटवारी ने नई दिल्ली में केन्‍द्रीय खेल मंत्री श्री किरण रिजिजू से मुलाकात की। श्री पटवारी ने वर्ष 2021-22 में मध्यप्रदेश को राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी देने के संबंध में केन्द्रीय मंत्री से चर्चा की।श्री जीतू पटवारी ने केन्द्रीय मंत्री से मध्यप्रदेश में खेल सुविधाओं के लिए अधोसंरचना विकास परियोजनाओं को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि केंद्र के पास प्रदेश की 78 करोड़ की परियोजनाएँ वित्तीय सहायता के लिये लंबित है। जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर शासकीय वाल्मीकि भवन में आदिवासी विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए l इस दौरान उन्होंने कहा कि आदिवासी छात्र छात्राओं को समस्त प्रकार की आवश्यक सुविधाएं सरकार मुहैया कराएगी। लोक निर्माण मंत्री श्री सज्जन‍ सिंह वर्मा भोपाल के रविन्द्र भवन में विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित समारोह में शामिल हुए इस अवसर पर उन्होंने साहित्य एवं कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली विभूतियों को सम्मानित किया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने सीधी में विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि आदिवासी समुदाय देश की पुरातन संस्कृति की संवाहक हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रयासरत है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसी सिलावट अपने प्रभार के खण्डवा जिले के बाढ़ प्रभावित आशापुर क्षेत्र में पहुँचे। श्री सिलावट बाढ़ पीड़ित परिवारों से घर-घर जाकर मिले, प्रभावितों से चर्चा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। श्री सिलावट ने पीड़ितों की समस्याओं के निराकरण और आवश्यकता की तत्काल पूर्ति करने को कहा। इंदौर में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के लिए संभागीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन श्री संजय दुबे ने कहा कि इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए चुनौतियां कहीं अधिक बड़ी है। इस बार पूर्व में हुए सर्वेक्षण से भिन्न मापदंड अपनाए जाएंगे। आयुक्त नगरीय प्रशासन श्री पी. नरहरि ने कार्यशाला में कहा कि मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स भारत सरकार ने आज पहली कार्यशाला मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में आयोजित की है। यह इन्दौर और मध्य प्रदेश के महत्व को दर्शाता है।