1 देश के प्रमुख ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर की मजबूती, विवाद के मुद्दे, मौजूदा व्यवस्थाएं एवं विकास योजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 10 अगस्त को भोपाल में बैठक बुला ली है। इसमें अध्यात्म विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव से लेकर, उज्जैन कमिश्नर-कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त को भी बुलाया गया है। बैठक में मंदिर की विकास योजनाओं की कार्ययोजना भी तैयार की जाएगी। 2 दिल्ली की कोर्ट ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे और व्यवसायी रतुल पुरी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी उनकी जांच कर रहा है। 3 पूर्व केंद्रीयमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के धारा 370 और 35 । हटाने पर मोदी सरकार के समर्थन वाले ट्वीट पर सिंधिया के धुर विरोधी प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री जयभान सिंह पवैया ने तंज कसते हुए बीजेपी में आने का न्यौता दिया है। उन्होंने कहा कि सिंधिया में दम है और उनकी देशभक्ति जाग रही है तो कांग्रेस को ठोकर मार दे और मैदान में आ जाएं हम उनका स्वागत करेंगे। पवैया ग्वालियर में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थेद्य 4 निगम मंडलों में नियुक्ति का इन्तजार कर रहे कांग्रेस नेताओं को साधने के लिए अब सहकारी बैंकों में भी एडजस्ट करने की तैयारी की जा रही हैद्य सहकारी विभाग ने अपेक्स बैंक के बाद सहकारी बैंकों में प्रशासक नियुक्त करने की तैयारी शुरू कर ली है। फिलहाल राजनीतिक नियुक्तियां कब होंगी इसको लेकर संगठनने चुप्पी साध रखी हैद्य 5 बड़ा तालाब के फुल टैंक लेवल होते ही शनिवार सुबह भदभदा बांध के दो गेट खोल दिए गए। इससे पहले 2017 में बड़ा तालाब फुल टैंक लेवल हुआ था और भदभदा के गेट खोले गए थे। शनिवार सुबह गेट खुलने की सूचना मिलते ही देखने के लिए हजारों लोग भदभदा पहुंच गए थे।