Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
10-Aug-2019

बड़ा तालाब के फुल टैंक लेवल होते ही शनिवार सुबह भदभदा बांध के दो गेट खोल दिए गए।जो करीब ढाई घंटे तक खुले रहें । शनिवार सुबह गेट खुलने की सूचना मिलते ही देखने के लिए हजारों लोग भदभदा पहुंच गए थे। भोपाल की शान बड़ा ताल भी फुल टैंक लेवल के करीब पहुंच गया है। नर्मदा नदी के उफान पर होने से शुक्रवार को बरगी डैम के 15 गेट खोलते हुए तटीय क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया है। रिमझिम बारिश के बीच शुक्रवार सुबह आठ बजे तालाब 1665.80 फीट पर था। रातभर में एक फीट पानी बढ़ा। इसके बाद गति धीमी पड़ गई। 11 बजे तक 1666 फीट पर आया। तड़के इसके तय लेवल को पार करते ही गेट खोलने की तैयारियां शुरू कर दी गईं। गौरतलब है कि , इससे पहले 2017 में बड़ा तालाब फुल टैंक लेवल हुआ था और भदभदा के गेट खोले गए थे।