Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
10-Aug-2019

शिवपुरी जिले में मंगलम संस्था द्वारा संचालित दिव्यांग विद्यालय के छात्रों ने रक्षाबंधन के मौके पर स्वनिर्मित राखियों का निर्माण किया है। मंगलम संस्था द्वारा इन दिव्यांग बच्चों के लिए राखी बनाने का कच्चा सामान बाजार से उपलब्ध कराया गया। इसके बाद यहां पढ़ने वाले दिव्यांग छात्रों ने इन राखियों को बनाया। विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षक मुकेश जाटव, अभिलाषा श्रीवास्तव, हेमा जैन ने इन बच्चों के लिए राखी बनाने में सहयोग किया और यूट्यूब से राखी बनाने का सिस्टम समझ कर इन दिव्यांग बच्चों को राखियां बनाना सिखाया। इसके बाद कच्ची सामग्री जोड़कर यहां 50 से ज्यादा राखियां बनाई गई हैं। इस विद्यालय में पढ़ाने वाली शिक्षिका अभिलाषा श्रीवास्तव ने बताया तीन दिन में इन राखियों का निर्माण किया गया है और रक्षाबंधन के मौके पर इसका उपयोग दिव्यांग छात्र अपने परिवार में करेंगे। इस विद्यालय में अपने दिव्यांग बालक दक्ष शिवहरे ने बताया कि हमारे स्कूल के शिक्षकों ने हमें सहयोग किया उसके बाद हमने इन राखियों को बनाया है और अब रक्षाबंधन पर इसका उपयोग करेंगे।