मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के साथ मंत्रालय में कोका कोला कंपनी और जैन इरीगेशन कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की बैठक में यह तय किया गया कि प्रदेश में अगले एक साल में एक हजार एकड़ और पाँच साल में दस हजार एकड़ में अल्ट्राहाईडेंसिटी के आम और संतरे के पौधरोपण किया जाएगा। इससे अगले तीन साल में प्रति वर्ष प्रति एकड़ किसानों को एक से डेढ़ लाख रुपए की शुद्ध आय होगी। इसके साथ ही कोका कोला कंपनी जरका जलगांव में तत्काल और तीन साल में बाबई में फ्रूट जूस बनाने के लिए खाद्य प्रसंस्करण ईकाई स्थापित करेगी। राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने अति-वर्षा प्रभावित मंदसौर जिले का हवाई सर्वेक्षण कर प्रभावितों के लिये राहत शिविरों, भोजन एवं स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल समुचित राहत पहुँचाई जा रही है। जनसंपर्क मंत्री श्री पी.सी.शर्मा और माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति श्री दीपक तिवारी ने दीप प्रज्जवलित कर जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों के दो दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स का शुभारंभ किया। इस दौरान जनसम्पर्क आयुक्त श्री पी नरहरि ने क्राइसिस मैनेजमेंट और पब्लिक रिलेशन विषय पर व्याख्यान दिया । वही रिटायर्ड आईएएस अधिकारी श्री योगेंद्र शर्मा 'ने मीडिया एवं जनता के साथ प्रभावी संबंध' विषय पर व्याख्यान दिया l जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा राजधानी भोपाल के पर्यावास भवन में यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में शामिल हुए। उन्होने रक्तदाताओं को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि रक्तदान पुण्य का कार्य हैं। शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर शहीदों की याद में रक्तदान किया। जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने आज कोपल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेहरू नगर में छात्र संघ के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि शपथ को पूरा करने के प्रयास करेंगे, तो निश्चित ही सफलता आपके कदम चूमेगी। श्री शर्मा ने कहा कि परिश्रमी और उद्यमी को शिखर पर पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता। संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ को वर्ष 1993 में व्याख्यान माला प्रारंभ करने के लिये राजधानी भोपाल के हिन्दी भवन में सम्मानित किया गया। समिति में डॉ. साधौ को इस व्याख्यानमाला की प्रणेता के रूप में यह सम्मान प्रदान किया। पावस व्याख्यानमाला में केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री प्रहलाद पटेल भी उपस्थित थे। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री आरिफ अकील की अध्यक्षता में आरा मिलों के विस्थापन के संबंध में बैठक हुई। मंत्री श्री अकील ने कहा कि आरा मिलों के विस्थापन के लिए विकास कार्य और भूमि आवंटन आदि सभी कार्यवाही एमएसएमई विभाग द्वारा की जाये। उन्होंने कहा कि एमएसएमई विभाग द्वारा भारत सरकार की क्लस्टर योजना में प्रस्ताव तैयार कर एक माह के अंदर केन्द्र सरकार को भेजा जाये।