Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
11-Aug-2019

1 मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने ईद-उल-अज़हा के मौके पर नागरिकों, विशेष रूप से मुस्लिम समुदाय के लोगों को बधाई और शुभकामनाएँ दी है। श्री नाथ ने शुभकामना संदेश में कहा कि यह त्यौहार खुदा की राह से कुर्बानी का महत्व बताता है। इसलिए इसे कुर्बानी या त्याग का त्यौहार भी कहते हैं। 2 जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा आज आंचलिक विज्ञान केंद्र में इंडियन सोल्जर कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में स्कूल बच्चों ने नाटक के माध्यम से देश की बार्डर की रक्षा करने वाले वीर सिपाहियों की संघर्ष गाथा प्रस्तुत की। मंत्री श्री शर्मा ने देश की सीमाओं पर मुस्तैदी से डटे सिपाहियों को सैल्यूट करते हुए कहा कि हमें अपनी सेना पर गर्व हैं। 4 महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी और श्रम मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने आज गुना जिले के फतेहगढ़ में 'आपकी सरकार-आपके द्वार' शिविर में लोगों की समस्याएँ सुनी। श्रम मंत्री ने कहा कि फतेहगढ़ में आईटीआई कॉलेज खुलेगा और बमोरी को राजस्व अनुविभाग बनाया जायेगा। 5 खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी ने कहा है कि इंदौर में सेन्ट्रली एयर कंडिशंड इंडोर स्टेडियम निर्माण का प्रस्ताव है। श्री पटवारी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के अलंकरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेलों में लगातार स्वर्ण, रजत या कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को योग्यतानुसार पद पर सीधी नियुक्ति दिये जाने का प्रस्ताव भी विचाराधीन है। 6 नगरीय विकास एवं आवास मंत्री और राजगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह और ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने राजगढ़ में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया। श्री जयवर्द्धन सिंह ने कहा कि यह एक अभिनव पहल है, जिससे पुलिस बल का मनोबल बढ़ेगा। 7 केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में देश में रियल एस्टेट क्षेत्र को पुनर्जीवित करने के उपायों पर गहन-विचार विमर्श के लिये नई दिल्ली में हुई विशेष बैठक में मध्यप्रदेश से रेरा अध्यक्ष श्री ॲन्टोनी डिसा भी शामिल हुए।