Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
12-Aug-2019

1 सप्‍ताह के पहले दिन सोमवार को ईद-उल-अजहा यानी बकरीद के मौके पर शेयर बाजार में कारोबार नहीं हुआ. अब मंगलवार यानी कल शेयर बाजार खुलेंगे. घरेलू शेयर बाजार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरुवार (15 अगस्त) को भी बंद रहेंगे. 2 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से रियल स्टेट के दिग्गजों ने मुलाकात की है. इस मुलाकात के दौरान नकदी की समस्या और रुकी परियोजनाओं को पूरा किया जाना प्रमुख एजेंडा रहा. रियल्टर्स ने इस दौरान देश के रियल एस्टेट मार्केट में मांग पैदा करने के उपायों पर चर्चा की और रुके प्रोजेक्ट्स के लिए एक स्ट्रेस फंड के इस्तेमाल पर भी चर्चा हुई. 3 रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सोमवार को 42वीं एनुअल जनरल मीटिंग होनी है. इस मीटिंग में कंपनी की तरफ से स्टेक होल्डर्स को संबोधित करने के साथ ही और भी कई अहम घोषणाएं की जा सकती हैं. 4 व्यापार एवं उद्योग जगत के प्रतिनिधियों का कहना है कि भारतीय कच्चा माल अन्य देशों की अपेक्षा 30-35 फीसदी सस्ता है, लेकिन देश पहले है और वे सरकार के भारत के साथ व्यापार पर रोक का समर्थन करते हैं तथा वे कच्चे माल के लिए अन्य विकल्पों को तलाशेंगे. 5 केंद्र सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल के ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. केंद्र में सत्ता में आने के बाद (2014) से ही मोदी सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल को पॉपुलर बनाने के लिए प्रयासरत है