Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
12-Aug-2019

1 राजधानी सहित पूरे प्रदेश में ईद हर्षाेल्लास से मनाई जा रही है। मस्जिदों में विशेष नमाज अता की गई। इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे को ईद की मुबारक बाद दी। इसके बाद घरों में कुर्बानी का सिलसिला शुरू हो गया।मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ईद की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि यह त्यौहार खुदा की राह से कुर्बानी का महत्व बताता है। इसलिए इसे कुर्बानी या त्याग का त्यौहार भी कहते हैं। 2 विधानसभा चुनाव के बाद से ही प्रदेश की कमलनाथ सरकार का फोकस किसानों पर बना हुआ है। सरकार लगातार किसानों के हित में घोषणाएं कर रही है। अब केन्द्र की तर्ज पर सरकार ने किसानों की आय दुगुनी करने का प्लान बनाया है। अगले एक साल में एक हजार एकड़ और पांच साल में दस हजार एकड़ में अल्ट्रा हाईडें सिटी के आम और संतरे के पौधरोपण किया जाएगा। 3 सावन मास के आखिरी सोमवार को बाबा महाकाल प्रजा का हाल जानने निकलेंगे। चार 4 बजे निकलने वाली सवारी में बाबा अपने भक्तों को चार रूपों में दर्शन देंगे। इसके बाद भादौ मास में बाबा की दो सवारी निकलेगी। इसके पहले सुबह हजारों की संख्या मंदिर पहुंच भक्तों ने भस्मआरती की। 4 लंबे समय से चला आ रहा बारिश का दौर फिलहाल थम गया है। रविवार को बार बार हल्की धूप निकलने और बादल छाने का दौर चलता रहा। हालांकि सोमवार को हल्की बारिश हो सकती है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार 14 अगस्त से एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू होकर दो दिनों तक जारी रह सकता है। 5 देशभक्ति का भाव स्कूली छात्र-छात्राओं में जगाने के लिए इस बार 15 अगस्त पर चार थीम पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से इस साल स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में स्कूलों में होने वाले कार्यक्रम का शेड्यूल तय कर लिया है। इन्हें सभी विद्यालयों में कराए जाएंगे।