क्षेत्रीय
सावन का महीना भगवान शिव की आराधना का सर्वश्रेष्ठ समय माना जाता है... मान्यता है कि इस महीने में भोलेनाथ पृथ्वी पर ही निवास करते हैं और भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं... सावन के चौथे और आखिरी सोमवार को भोपाल के प्राचीन बटेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है... यह भोपाल का सबसे प्राचीन शिवालय है... और यहाँ बरगद के पेड़ के नीचे भोलेनाथ का विग्रह स्थापित है... इसलिए इन्हें बड़ वाले महादेव भी कहा जाता है... पिछले 400 साल से यहाँ भगवान शिव विराजे हुए हैं... आम दिनों में ही भक्तों की बड़ी संख्या यहां देखी जा सकती है और सावन के महीने में भक्तों की खासी भीड़ यहाँ उमड़ती है...