1 सावन सोमवार के पावन पर्व पर आखि़री सोमवार के दिन पतालेस्वर धाम में देर शाम तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। लोग भोलेनाथ के दर्शन के लिए लंबी लाइने लगाकर खडे रहे। जहां परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया वही कई लॉगो द्वारा चाय और पुलाव का भी वितरण किया गया। 2 जुन्नारदेव पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एटीएम से 67 लाख चुराने वाले एक अंतरराज्यीय मेवाती गैंग को गिरफ्तार किया है पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी । गौरतलब है की जुन्नारदेव तहसील में अज्ञात बदमाश एटीएम काटकर लाखों रुपए पर हाथ साफ कर फरार हो गए थे । जिसके बाद साइबर सेल के साथ-साथ पुलिस की कई टीमें बनाई गई जो देश के विभिन्न राज्यों में पहुंचकर आरोपी की पता साजी में लगी हुई थी जिसके बाद पुलिस ने गुजरात के सूरत पहुंच कर आरोपियों को पुख्ता सबूत के साथ हिरासत में ले लिया । 3 वार्ड 24 सोनपुर में बने पीएम आवास के एफ 4, के सेकंड फ्लोर में रहने वाली मंगला उईके की शिकायत है कि उन्होने अपने आवास में एक कमरे के ऊपरी हिस्से एवं दीवार से पानी आने की शिकायत नगर निगम में जनसुनवाई के दौरान की थी। लेकिन उनकी शिकायत की अब तक सुनवाई नहीं हुई है।उन्होने बताया कि करीब 15-20 दिनों से उनके बाथरूम एवं अंदर के कमरे की दीवारों से पानी आ रहा है। बताया गया है कि ऊपरी मंजिल के फ्लैट के बाथरूम के नल का ज्वाइंट कहीं से टूट गया है जिसके कारण यह हालात बन गए हैं। फिलहाल मंगला ने ऊपरी मंजिल के रहवासी से बाथरूम में लगे नल का इस्तेमाल न करने की गुजारिश की है। 4 भाजपा अपना सदस्यता अभियान चला रही है इसी क्रम में आज लोगों को भाजपा के सदस्यता अभियान की जानकारी दी गई । इस दौरान भाजपा के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र बंशकार ने बताया कि मोदी सरकार द्वारा भाजपा के सदस्य बनाए जाएंगे जिसको लेकर क्षेत्र में भाजपा के सदस्य बनाए जा रहे है । 5 निजी कंपनियों ने हर महीने कम से कम 35 रूपए के रिचार्ज की बाध्यता क्या लगाई। बीएसएनएल के दिन ही बहुर गए। जी हां, 4जी स्पेक्ट्रम की कमी के कारण अब तक नुकसान झेल रही बीएसएलएन कंपनी की ओर अब अन्य मोबाइल कंपनियों के उपभोक्ताओं की दौड़ लग रही है। दरअसल 35 रुपए मिनिमम रिचार्ज लोगों के लिए काफी मंहगा पड़ रहा है। जिसके बाद बीएसएनएल अब लोगों का सहारा बन रहा है। इंटरनेट में अब भी टूजी एवं थ्री जी तक बीएसएनएल को सीमित रखने के बावजूद लोग बीएसएनएल में पोर्ट करवाना ज्यादा सस्ता मान रहे है। गौरतलब है कि बीएसएनएल में पोर्ट करवाने पर 153 के रिचार्ज के बाद 103 रुपए बैलेंस एवं 1 साल की वैधता मिलती है जबकि अन्य कंपनियां इतनी ही राशि पर करीब चार-पंाच महीने की ही वैधता दे रही हैं। 6 शासकीय प्राथमिक शाला खेड़ा ढाना जनशिक्षा केंद्र पिंडरई के संकुल शाला कुहिया में ग्राम के नागरिकों ने शाला के छात्रों को स्कूली सामग्री वितरित की । इस पहल में शाला के शिक्षक मनोज डेहरिया और दुर्गाप्रसाद कुशवाह का सराहनीय योगदान एवं प्रयास रहा। 7 मध्य प्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन की मासिक बैठक स्थानीय जवाहर हाई स्कूल में संपन्न हुई इस दौरान एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष जी भी नवघरे सहित सभी पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रतिभा बावसे ने की।इस बैठक में निर्णय लिया गया कि जबलपुर कमिश्नर को लंबित प्रकरण को लेकर आवेदन दिया जाएगा।