Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
13-Aug-2019

1 टीम इंडिया के कोच का चयन कपिल देव की अध्‍यक्षता वाली तीन सदस्‍यीय क्रिकेट सलाहकार समिति करेगी. इस समिति में कपिल के अलावा अंशुमन गायकवाड़ और शांता रंगास्‍वामी भी शामिल हैं. मुख्य कोच पद के लिए रवि शास्‍त्री सहित 6 दिग्गजों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है 2 वर्ल्ड चौंपियनशिप में बिना ट्रायल एमसी मेरीकॉम को भारतीय टीम में जगह देने का विवाद थमा नहीं है। बॉक्सिंग खिलाड़ी निखत जरीन की शिकायत के बाद इंडियन फेडरेशन 19 अगस्त को दिल्ली में बैठक करने जा रहा है। बैठक में ट्रायल को लेकर अंतिम फैसला होगा। ट्रायल में पहुंचने के बाद भी निखत को उतरने नहीं दिया गया था। इसे लेकर खिलाड़ी ने फेडरेशन के अध्यक्ष और सचिव को ई-मेल किया था और ट्रायल कराने को कहा था। हालांकि निखत को अब तक फेडरेशन की ओर से जवाब नहीं भेजा गया है। 3 अमेरिका की महिला जिम्नास्ट सिमोन बाइल्स ने छठी बार अमेरिकी जिम्नास्टिक चौम्पिनशिप जीत ली। बाइल्स ने रविवार को कनसास सिटी में 118.500 अंक लाकर पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने सुनिसा ली और ग्रेस मैक्कलम को पीछे छोड़ा। बाइल्स छठी बार यह खिताब जीतने वाली देश की दूसरी महिला जिम्नास्ट बनीं। उन्होंने क्लारा स्कॉर्थ लोमाडी की बराबरी की। 4 बार्सिलोना ने अपने अमेरिकी टूर का अंत जीत से किया। बार्सिलोना ने इटली के क्लब नेपोली को दूसरे लेग में 4-0 से हराया। बार्सिलोना ने पहला लेग 2-1 से जीता था। दोनों लेग के बाद कुल स्कोर 6-1 रहा। दुनिया के इस दूसरे सबसे बड़े स्टेडियम (मिशिगन स्टेडियम) में खेले गए मैच को देखने के लिए 60 हजार लोग पहुंचे थे। स्टेडियम की दर्शक क्षमता एक लाख 7 हजार है। 5 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने लॉस एंजिल्स में होने वाले 2028 ओलिम्पिक में क्रिकेट के शामिल होने की उम्मीद जताई है। आईसीसी खुद इसके लिए प्रयास कर रहा है। सोमवार को मेरिलबोन क्रिकेट क्लब के चेयरमैन माइक गैटिंग ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चार साल में होने वाले ओलिम्पिक में क्रिकेट को शामिल करना आईसीसी के लिए मुश्किल नहीं होगा।