Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
13-Aug-2019

1 शहरी सार्वजनिक परिवहन को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सरकार ने फेम इंडिया योजना के दूसरे चरण में राज्यों में 5,595 इलेक्टिक बसों की खरीद को मंजूरी दी हैद्य मध्य प्रदेश के खाते में 340 ई-बसें आई हैंद्य इसमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन शहर को चुना गया है। इसका मकसद सार्वजनिक परिवहन में स्वच्छ ईंधन वाले ट्रैफिक को बढ़ावा देना है ताकि वाहनों के धुएं से पर्यावरण को बचाया जा सके। 2 मध्यप्रदेश के मंडला से सांसद और केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते सोमवार को सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए हैं। यह हादसा तब हुआ है, जब कुलस्ते ग्राम खिन्हा रपटा से मंडला आ रहे थे। इस हादसे में फग्गन सिंह कुलस्ते की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है। लेकिन हादसे के बाद मंत्रीजी इसका कनेक्शन भूत-प्रेत से जोड़ रहे हैं। हादसे के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि जिस जगह पर हादसा हुआ है, वहां कई घटनाएं हुई हैं। इसलिए मुझे लगता है कि वहां कुछ ऐसा प्रभाव है। 3 कमलनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही है।मंत्री पर आरोप लगने के बाद उनके भतीजे रंजीत सिंह पिता गुलाब पर जमीन पर कब्जा और अवैध काला पत्थर उत्खनन के आरोप लगे है।इस मामले में खनिज विभाग ने उनके भतीजे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच प्रतिवेदन एसडीएम को सौंपा है। 4 धारा 370 को लेकर प्रदेश में सियासी पारा जमकर उछाल पर है।बयानबाजी का दौर तेजी से चल रहा है। अब कमलनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के बयान पर पलटवार किया है।पटवारी ने ट्वीट कर शिवराज को चापलूस बताया है। साथ ही कहा है अगर वो मोदी-शाह के पैर धोकर भी पिएं तो भी हमें कोई आपत्ति नहीं।जीतू ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर शिवराज पर निशाना साधा । 5 इस साल बारिश ने टी-20 क्रिकेट मैच जैसा रोमांच दिखाया है। ऐसा 10 साल में पहली बार हुआ कि 2 जुलाई को रतलाम पहुंचे मानसून ने 15 अगस्त से पहले बारिश का 90 फीसदी (32.16 इंच) कोटा पूरा कर दिया। इधर, मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 14 व 15 अगस्त को बारिश के आसार है। इसमें बची हुई कमी पूरी हो जाएगी।