भुत बेताल सहित देवताओ के मुखेटो में सजे भक्त जगह जगह हुआ स्वागत सारंगपुर। श्रवण के अंतिम सोमवार को नगर में धार्मिक एकता की मिसाल दिखी मस्लिम समाज ईद की ख़ुशी में सरोबार होकर एक दूसरे को मुबारक बाद दे रहे थे वही दूसरी और नगर में भगवा रंग में समाहित भुत भावन महाकाल की शाही सवारी नगर में निकल रही थी वटकेश्वर मन्दिर पर सुबह 11 बजे विधायक कुँवर जी कोठार नपा अध्यक्ष प्रति निधि प्रमोद सदानी व् महादेव मित्र मण्डल अध्यक्ष ने पूजन आरती कर बाबा भोले नाथ की सही सवारी की सुरुआत की पालकी जेसे ही काली सिंध नदी के मथुरा घाट पहुची जहा नदी का पूजन राज्य सभा स्सासद प्रति निधि प्रदीप सदानी व् विधायक एव शिव भक्तो ने किया इस मोके पर पुलिस प्रसासन की और से बाबा को गार्ड आफ सलामी दी गई फिर बाबा का नगर प्रवेस हुआ प्रजा का हाल जानने निकले वटकेश्वर महादेव के विग्रह का जगह जगह पूजन किया गया एव जुलुस में सामिल लोगो का नगर की धार्मिक एव सामजिक सस्थाओ ने जम कर स्वागत किया इस दौरान हजारो की सख्या में छोटी बालिका एव महिलाए कलस लेकर सवारी के साथ चल रही थी नगर के धर्म माय वाता वर्ण को सफल बनाने के लिए नगर पालिका एव पुलिस प्रसासन का भी भरपूर सहयोग रहा