Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
13-Aug-2019

भारत सरकार के गृह विभाग द्वारा भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों डकैती हत्या लूटपाट दुष्कर्म जैसे गंभीर मामलों की विवेचना निर्धारित समय में पूर्ण कर आरोपियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने में विभिन्न राज्यों में जिन विवेचना अधिकारी द्वारा उत्कृष्ट विवेचना की गई है उन अधिकारियों को भारत सरकार के गृह विभाग द्वारा एक्सीलेंस इन्वेस्टिगेशन वर्ष 2019 के अवार्ड से सम्मानित किया गया है भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों में से मध्यप्रदेश के आठ अधिकारियों को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया 8 अधिकारियों में वर्तमान में छिंदवाड़ा कोतवाली में पदस्थ निरीक्षक विनोद कुमार कुशवाहा को भी अवार्ड से सम्मानित किया गया है । 2 चैरई पुलिस ने मंगलवार को माचागोरा डेम में फंसे 10 लोगों को रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला। दरअसल मंगलवार को कुछ व्यक्ति माचागोरा डेम से नाव में बैठकर देवर्धा कराघाट की तरफ जा रहे थे इसी बीच अचानक तेज बहाव आ जाने से नाव में बैठे सभी लोग डेम के गहरे पानी मे बीचों बीच फंस गए। इधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान मनोज राय ने होमगार्ड की रेस्क्यू टीम और धर्मटेकरी चैकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार के साथ भेजा। और करीब 2घण्टे की मशक्कत के बाद टीम ने रेस्कयू कर नाव में बैठे 10 लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया। 3 महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं को सुरक्षित गैस जलाने का प्रशिक्षण दिया गया। शहर कैलाशनगर स्थित शाशकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में महिलाओ को गैस चूल्हा और सिलेंडर रखने की जानकारी दी गई। लेकिन डेमो देते समय खुद एजेंसी के कर्मचारी भूल गए कि सिलेंडर से चूल्हे को ढाई फीट ऊंचाई में बताने के साथ-साथ दिखाना भी था, लेकिन दोनों को ही बराबर रखे रहे। इसके अलावा गैस सिलेण्डर स्कूल में रखने के साथ फायर उपकरणों को भी नहीं लाये। 4 अपनी शाला अपनी जिम्मेदारी के अभियान के अंर्तगत, स्कूलों में शिक्षक और छात्र ख़ुद ही सफाईं कर रहे है। मंगलवार को स्थानीय छोटी एमएलबी स्कूल में प्राचार्य की समझाईश पर विद्यालय की छात्राओ ने मैदान परिसर से कचरा साफ किया। प्राचार्य मनीष मिश्रा ने बताया कि विद्यालय की छात्राएं टॉयलेट स्तेमाल करने के बाद खुद ही सफाईं के लिये पानी डालती है। आपको बता दे कि यूनीसेफ द्वारा चलाये जा रहे प्रोग्राम के अंतर्गत अब प्रशासन भी ऐसे स्कूलों की जानकारी एकत्र कर रहा है जहा खुद ही शिक्षक और छात्र सफाईं करते हों। 5 शहर में यातायात थाने से चंद फासले की दूरी पर मंदिर की आड लेकर बनाई दीवार मंगलवार को नगर निगम की टीम ने गिरा दिया। सुबह करीब ११ बजे की यह कार्रवाई निगम आयुक्त इच्छित गढ़पाले, एसडीएम, अतुल सिंह एवं पुलिस बल की मौजूदगी में की गई। बताया जा रहा है कि यहां बांस बल्ली का व्यापार करने वाले एक व्यक्ति ने अपने निजी फायदे के लिए दीवार खडी कर ली थी। जिससे यातायात प्रभावित हो रहा था।