मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में ध्वजारोहण करेंगे। कार्यक्रम सुबह 09 बजे प्रारम्भ होगा। राज्य स्तरीय समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और कारगिल युद्ध में शहीद हुए प्रदेश के सैनिकों के परिजनों को आमंत्रित किया जायेगा। इसके पूर्व मुख्यमंत्री शौर्य स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने राजधानी भोपाल के समन्वय भवन में दलित पिछड़ा अधिकार मोर्चा द्वारा पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने के निर्णय पर आयोजित सम्मान एवं आभार समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान की मूल अवधारणा है कि सभी वर्गों के साथ न्याय हो। संविधान की इसी सोच के साथ मध्यप्रदेश सरकार काम कर रही है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने विश्व अंगदान दिवस पर राजधानी भोपाल के रविन्द्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में अंगदान करने का शपथ पत्र प्रस्तुत किया। शपथ पत्र पर साक्षी के तौर पर उनकी निकट संबंधी सुश्री चारू साधौ ने हस्ताक्षर किये। डॉ. साधौ ने कहा कि अंगदान करना बहुत बड़ा निर्णय होता है। इससे जरूरतमंद लोगों को जीवन मिल सकता है। कार्यक्रम में अंगदान करने वाले व्यक्तियों के परिजनों को शॉल, श्रीफल और प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। बिजली आउटसोर्स कार्मिकों की समस्या निवारण के लिये समिति का गठन किया जा चुका है। समिति की रिपोर्ट के आधार पर विभाग कार्यवाही करेगा। समिति बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों से भी चर्चा करेगी। ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने यह बात आउटसोर्स कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों से चर्चा के दौरान कही। प्रदेश के विद्यालयों में संचालित अध्ययन केन्द्रों का संचालन अब उच्च शिक्षा विभाग द्वारा किया जायेगा। इस संबंध में उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी की उपस्थिति में म.प्र. भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय एवं 186 महाविद्यालय के मध्य अनुबंध हुआ।उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण, अफोर्डेबल और दूरस्थ शिक्षा की ओर यह नवाचार एक सार्थक पहल है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने गुना जिले के ग्राम मूड़राखुर्द में ग्रामीणों की समस्याएँ सुनी। तो वही लोक निर्माण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने उज्जैन जिले के ग्राम ताजपुर में "आपकी सरकार-आपके द्वार" कार्यक्रम को सम्बोधित किया। खेल मंत्री श्री जीतू पटवारी शिवपुरी जिले के ग्राम नर्वर निवासी 19 वर्षीय युवा रामेश्वर गुर्जर को नगर पंचायत में नंगे पैर 100 मीटर रेस 11 सेकेण्ड में तय करता देख बहुत प्रभावित हुए। श्री पटवारी ने रामेश्वर को भोपाल आमंत्रित करते हुए कहा कि ऐसी प्रतिभा को बेहतर खेल सुविधा, अच्छे शूज और प्रशिक्षण दिया जाए, तो वह 100 मीटर की दूरी 9 सेकेण्ड में ही तय कर सकता है।